Delhi: विधानसभा में आज विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे अरविंद केजरीवाल, सत्र के हंगामेदार रहने के आसार

राजधानी दिल्ली में आप और बीजेपी के बीच सियासी जंग छिड़ी हुई है. इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल आज सोमवार को विधानसभा के विशेष सत्र में अपनी सरकार के लिए विश्वास मत प्रस्तुत करेंगे.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल Photo Credit : PTI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आप और बीजेपी के बीच सियासी जंग छिड़ी हुई है. इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल आज सोमवार को विधानसभा के विशेष सत्र में अपनी सरकार के लिए विश्वास मत प्रस्तुत करेंगे. सदन में आम आदमी पार्टी के भारी बहुमत के चलते विश्वास प्रस्ताव के आसानी से पारित हो जाने की संभावना है. इस संबंध में सदन के अंदर एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा, जिस पर चर्चा करने के बाद वोटिंग कराई जा सकती है या ध्वनि मत से प्रस्ताव पास किया जा सकता है. भाजपा का ऑपरेशन लोटस फेल, सभी विधायक उनके साथ हैं: आप. 

इस दौरान सत्ता पक्ष के सदस्य जहां दिल्ली सरकार के द्वारा किए गए अच्छे कामों का ब्योरा पेश करते हुए केंद्र सरकार और बीजेपी पर एक बार फिर हमला बोलेंगे, वहीं विपक्ष आबकारी नीति समेत कई अन्य मुद्दों पर आप सरकार को घेरने का प्रयास करेगा. सत्र के एक बार फिर हंगामेदार रहने के आसार हैं. बता दें कि 70 सदस्यों वाली विधानसभा में आप के 62, जबकि बीजेपी के केवल आठ सदस्य हैं. इसके चलते विश्वास प्रस्ताव के आसानी से पारित हो जाने की पूरी संभावना है.

विधानसभा में हंगामे के आसार

विधानसभा में सोमवार को विश्वास प्रस्ताव पेश करने के दौरान विपक्ष की तरफ से हंगामा किए जाने के आसार हैं. इससे पहले शुक्रवार को विधानसभा सत्र में भी हंगामा हुआ था. सोमवार को भी पक्ष-विपक्ष में तीखी नोक-झोंक का अनुमान है.

सत्ता पक्ष की तरफ से लगातार बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त करके दिल्ली की सरकार को गिराने का आरोप लगाए जा रहे हैं. आप नेता आबकारी नीति को लेकर उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ चल रही सीबीआई की कार्रवाई को भी इसी षड्यंत्र का एक हिस्सा बता रहे हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

BMC Election Voting Live Updates: मुंबई में बीएमसी के लिए चुनाव जारी, Uddhav Thackeray ने परिवार के साथ बांद्रा में डाला वोट (Watch Video)

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\