Delhi Weather AQI Update: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर लोगों को सांस लेना मुश्किल होते जा रहा है. राजधानी में वायु गुणवत्ता लगातार खराब होते जा आरही है. दिल्ली में पांचवे दिन शुक्रवार, 18 अक्टूबर को भी वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी AQI 270 पर पहुंच गया है. इससे आनंद विहार क्षेत्र समेत कुछ इलाको में स्थिति और गंभीर हो गई है, जहां AQI 339 तक पहुंच गया है, जो वायु प्रदूषण के हिसाब से "बहुत खराब" श्रेणी में आता है.
वहीं राजधानी में वायु प्रदुषण ख़राब होने की वजह कई क्षेत्रों, विशेषकर इंडिया गेट को धुंध ने ढक लिया है. जिसकी वजह से विशेषकर इंडिया पूरा धुंध से ढका हुआ नजर आ रह है. राजधानी मे वायु प्रदुषण ख़राब होने की वजह से लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है. यह भी पढ़े: Delhi Weather Update: दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
दिल्ली में फिर जहरीली हुई हवा!
#WATCH | A layer of fog engulfs Anand Vihar area of Delhi as the AQI drops to 339, categorised as ' Very Poor'. pic.twitter.com/ungUYgIqSl
— ANI (@ANI) October 18, 2024
दिल्ली में वायु प्रदुषण हुआ ख़राब:
#WATCH | Delhi: PWD vehicles sprinkle water in the parts of the national capital to reduce dust pollution in compliance with GRAP-1.
(Visuals from Sarai Kale Khan) pic.twitter.com/FjzxyLVInp
— ANI (@ANI) October 18, 2024
जानें मौसम विभाग ने क्या कहा:
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में ठंडी हवाएं और नमी वायु गुणवत्ता को और बिगाड़ रही हैं.अधिकारियों ने नागरिकों को सतर्क रहने और बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है. वहीं स्थानीय निवासियों ने धुंध से प्रभावित दृश्यों की वीडियो साझा की हैं, जो इस समय की स्थिति को स्पष्ट रूप से दिखा रही हैं.
देखें वीडियो:
#WATCH | Delhi: A layer of fog engulfs India Gate and surrounding areas as the AQI drops to 270, categorised as 'Poor'. pic.twitter.com/jpAAVUupX5
— ANI (@ANI) October 18, 2024
पानी का किया जा रहा है छिड़काव:
दिल्ली में रहने वाले लोगों को बिगड़ते वायु प्रदुषण को लाकर परेशान ना होना पड़े. वायु गुणवत्ता से निपटने के लिए, सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) की गाड़ियां राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में पानी का छिड़काव किया जा रहा है.