Delhi Weather Update: दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
Delhi weather (img tw)

नयी दिल्ली, 5 अक्टूबर : राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तामपान से 3.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है.

मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 69 प्रतिशत रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 146 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. यह भी पढ़ें : Haryana Assembly Elections 2024: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने किया मतदान, सरकार बनाने का किया दावा

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है.