नई दिल्ली: दिवाली के बाद दिल्ली की हवा लगातार बिगड़ रही है. राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:00 बजे समग्र एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 329 था. वहीं, दिल्ली के आनंद विहार में AQI 437 पहुंच गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है. प्रदूषण का ये स्तर स्वास्थ्य लोगों की सेहत पर बुरा असर डालता और रोग ग्रस्त लोगों के लिए ये चिंताजनक स्थिति है. दिल्ली हवाई अड्डा अक्टूबर में दुनिया का 10वां सबसे व्यस्त हवाईअड्डा: रिपोर्ट.
दिल्ली के रोहिणी में एक्यूआई 367, नजफगढ़ 304, पंजाबी बाग 370 और अशोक विहार 375 दर्ज किया गया, सभी 'बहुत खराब' श्रेणी में थे. इस बीच, नोएडा में, सेक्टर 125 में 340, सेक्टर 62 में 367, सेक्टर 1 में 344 और सेक्टर 116 में शुक्रवार सुबह 7 बजे एक्यूआई दर्ज करने के साथ एक्यूआई 'बहुत खराब' था. गाजियाबाद में भी हवा की गुणवत्ता बहुत खराब रही. इंद्रपुरम में आज सुबह एक्यूआई 379 दर्ज किया गया. गुरुग्राम में एक्यूआई भी आज सुबह बहुत खराब श्रेणी में था.
गुरुवार को भी शहर का वायु प्रदूषण 336 के समग्र एक्यूआई के साथ बहुत खराब था. इससे पहले दिल्ली में बुधवार को एक्यूआई 262 पर था. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब होने की मुख्य वजह तापमान और हवाओं की गति में कमी को ही बताया जा रहा है. जो प्रदूषकों के जमा होने के लिए अनुकूल मानी जाती है.
उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.