Monkeypox के लक्षण वाले अंतरराष्ट्रीय यात्री दिल्ली एयरपोर्ट से सीधे भेजे जाएंगे LNJP अस्पताल, अलर्ट पर केरल-तेलंगाना

देश में अब तक मंकीपॉक्स के चार मामले सामने आए हैं- तीन केरल से और एक दिल्ली से. हालिया मरीज दिल्ली का 34 वर्षीय एक व्यक्ति है जिसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. बिना किसी विदेश यात्रा के मंकीपॉक्स संक्रमित पाया जाना चिंता का विषय है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के खौफ और परेशानी से दुनिया अभी तक उबर नहीं सकी है और इस बीच एक नए वायरस ने डरावनी दस्तक दे दी है. दुनिया के 75 से ज्यादा देशों में मंकीपॉक्स (Monkeypox) का संक्रमण सामने आ चुका है. अब भारत में भी मंकीपॉक्स के केस सामने आए हैं. WHO ने Monkeypox को लेकर वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया- क्या है इसके मायने. 

देश में अब तक मंकीपॉक्स के चार मामले सामने आए हैं- तीन केरल से और एक दिल्ली से. हालिया मरीज दिल्ली का 34 वर्षीय एक व्यक्ति है जिसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. बिना किसी विदेश यात्रा के मंकीपॉक्स संक्रमित पाया जाना चिंता का विषय है. मंकीपॉक्स संक्रमण का खतरा देखते हुए सरकार अलर्ट पर है.

मंकीपॉक्स को लेकर दिल्ली अलर्ट पर हैं. विदेशों से दिल्ली आने वाले ऐसे यात्री जिनमें मंकीपॉक्स संक्रमण के लक्षण हैं उन्हें इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा से लोकनायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल भेजा जाएगा.

सूत्रों ने बताया कि तेज बुखार,कमर और पीठ में तथा जोड़ों में दर्द जैसे लक्षण वाले यात्रियों को दिल्ली हवाईअड्डा से एलएनजेपी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भेजा जाएगा. दिल्ली सरकार ने सोमवार को जिला अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को मंकीपॉक्स संक्रमण के प्रबंधन पर केंद्र के दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा.

केरल में सबसे अधिक 3 मामले 

केरल में अब तक मंकीपॉक्स के तीन मामले सामने आए हैं, स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को तेज बुखार या मंकीपॉक्स के अन्य लक्षणों की जांच के लिए हवाई अड्डों पर थर्मल स्कैनिंग से गुजरना होगा. इसके अलावा, सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर स्वास्थ्य डेस्क स्थापित किए गए हैं.

जॉर्ज ने कहा कि राज्य सरकार एक मंकीपॉक्स के प्रकोप से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने बताया, “हमारे पास सभी 14 जिलों में टीकाकरण की सुविधा है, हमने अपने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, विशेष रूप से त्वचा विशेषज्ञों को जागरूकता दी है. चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन सभी को सावधान रहना चाहिए और किसी भी लक्षण के मामले में जल्द से जल्द स्वास्थ्य विभाग को सूचित करना चाहिए."

तेलंगाना में सतर्क हुई सरकार 

तेलंगाना सरकार मंकीपॉक्स से निपटने से के लिए कमर कस रही है और उसने इसके मरीजों का इलाज करने के लिए हैदराबाद के एक सरकारी अस्पताल को नोडल अस्पताल बनाया है. स्वास्थ्य मंत्री टी हरीश राव ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\