दिल्ली की हवा में घुलता जा रहा है जहर, लगातार चौथे दिन राजधानी की एयर क्वालिटी खराब, अभी और बिगड़ सकते हैं हालात
राजधानी दिल्ली की एयर क्वालिटी खराब (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: राजधानी में दिवाली से पहले ही एयर क्वालिटी (Air Quality) खराब स्थिति में आ गई है और लगातार गिरती जा रही है. यह लगातार चौथा दिन होगा जब दिल्ली (Delhi) की हवा में प्रदूषण का स्तर 'खराब' बना रहेगा. रविवार की एयर क्वालिटी इंडैक्स (एक्यूआई) 266 तक जा सकता है. जबकि शनिवार को यह 222 तक दर्ज किया गया था. वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (सफर) के मुताबिक, एयर क्वालिटी लगातार कई दिनों से खराब होती जा रही है. राजधानी के 7 शहरों में एयर इंडेक्स 200 से ज्यादा हो गया तो तीन जगह पर 250 को भी पार कर गया. 'सफर' के मुतबिक दिल्ली का प्रदूषण स्तर अक्टूबर के तीसरे हफ्ते तक बहुत खराब श्रेणी में चला जाएगा.

दिल्ली सहित एनसीआर के 12 शहरों की हवा में 24 घंटे के दौरान एयर क्वालिटी इंडैक्स (एक्यूआई) में 5 प्वाइंट से 75 प्वाइंट तक वृद्धि हुई है. 8 अक्टूबर को दिल्ली का एयर इंडेक्स 112 था, जो 9 अक्टूबर को 173 पर पहुंच गया. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि स्थिति पिछले कुछ सालों की तुलना के मुकाबले इन दिनों बेहतर है. लेकिन चिंता का विषय यह है कि अब पंजाब और हरियाणा से निकलने वाला पराली का धुआं अब दिल्ली पहुंचना शुरू हो गया है.

यह भी पढ़ें- ऑड-ईवन स्कीम: इस बार CNG वाहनों को नहीं मिलेगी छूट, महिलाओं को राहत. 

शनिवार को करीब दो फीसदी धूल के महीन कण (पीएम 2.5) दिल्ली पहुंचे. राजधानी के पड़ोसी राज्यों में पराली जलाए जाने की शुरुआत हो गई है. अक्तूबर मध्य के बाद इसके बेहद खराब स्तर तक पहुंचने का अनुमान है. सफर के मुताबिक हरियाणा और पंजाब में पराली जलाने से दिल्ली का एक्यूआई प्रभावित होगा. 15 अक्टूबर के बाद दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण बढ़ेगा. वहीं दिवाली में होने वाली आतिशबाजी का भी वायु गुणवत्ता पर असर पड़ेगा.

इस बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार प्रदूषण पर लगाम कसने के लिए अपनी तैयारी कर रही है. शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑड-ईवन स्कीम की विस्तृत जानकारी दी थी. सीएम ने बताया कि 4 नवंबर से 15 नवंबर तक राज्य में ऑड-ईवन योजना लागू रहेगी. इस दौरान महिलाओं को छूट रहेगी, लेकिन सीएनजी गाड़ियों को राहत नहीं मिलेगी. टू व्हीलर पर भी सरकार विचार कर रही है.