दिल्ली समेत एनसीआर (NCR) में प्रदूषण अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. साथ ही, दिल्ली में हवा की गुणवत्ता और खराब हो गई. दिल्ली में मंगलवार एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index ) 300 के पार तक पहुंच गया. इसके साथ लोधी रोड (Lodhi Road ) में PM 10-211 सुबह और PM 2.5-214 दर्ज किया गया दर्ज किया गया. इसी के साथ दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में पहुंच चुका है. अगले 24 घंटे में प्रदूषण का स्तर और बढ़ेगा. पंजाब में धान की कटाई का मौसम शुरू हो गया है. राज्य में पहले ही 11 अक्टूबर तक पराली जलाने में 45 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में 12 अक्टूबर तक पराली जलाने की 630 घटनायें दर्ज की गयी हैं. पिछले साल इस अवधि में इनकी संख्या 435 थी.
बता दें कि रविवार को यह वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 अंक के पार जाने के साथ बहुत खराब हो गयी थी. हालांकि सोमवार को उसमें 50 अंक का सुधार आया लेकिन स्थिति पिछले 24 घंटे के अंदर खराब और बहुत खराब के बीच बनी हुई है. केंद्र संचालित वायु गुणवत्ता तथा मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली (सफर) का कहना है कि दिल्ली में 15 अक्टूबर को पीएम 2.5 सांद्रता में बायोमास जलाये जाने का नौ फीसद योगदान रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें:- आम आदमी पार्टी के नेता की शिकायत पर गौतम गंभीर को आरोपी के तौर पर तलब करने का फैसला सुरक्षित.
Delhi: Major pollutants PM 2.5 at 214 and PM 10 at 211 both in 'Poor' category, in Lodhi Road area, according to the Air Quality Index (AQI) data. pic.twitter.com/ffprHchnPQ
— ANI (@ANI) October 15, 2019
दिल्ली में मंगलवार से लागू होगी GRP
Haryana: Stubble burning continues in parts of the state, visuals from Fatehabad. (14.10.2019) pic.twitter.com/g8QnmBkNbD
— ANI (@ANI) October 15, 2019
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए मंगलवार को क्रमिक कार्रवाई कार्ययोजना (GRP) प्रभाव में आ जाएगी और स्थिति के हिसाब से निजी वाहनों को निरुत्साहित करने, डीजल जेनरेटरों के इस्तेमाल पर रोक, ईंट के भट्टे और स्टोन क्रशर बंद करने जैसे कठोर कदम तत्परता से उठाये जाएंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा था कि पड़ोसी राज्यों में पराली जलाये जाने से उठे धुएं के कारण राजधानी में प्रदूषण की स्थित गंभीर हुई है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई की सुप्रीम कोर्ट तथा एनजीटी समेत सभी एजेंसियां और संस्थाएं इस समस्या को हमेशा के लिए खत्म करने के लिये ठोस कदम उठाएंगी.