Delhi Air Pollution: दिल्ली में 10वीं और 12वीं की क्लास भी चलेंगी ऑनलाइन, SC की सख्ती के बाद CM आतिशी का फैसला
दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए मंगलवार से कक्षा 10वीं और 12वीं के फिजिलक क्लास भी बंद रहेंगे. दिल्ली की सीएम आतिशी ने इसकी घोषणा की. ये मंगलवार (19 नवंबर) से लागू होगा. अगले आदेश तक 10वीं-12वीं के क्लास ऑनलाइन चलेंगे.
दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए मंगलवार से कक्षा 10वीं और 12वीं के फिजिलक क्लास भी बंद रहेंगे. दिल्ली की सीएम आतिशी ने इसकी घोषणा की. ये मंगलवार (19 नवंबर) से लागू होगा. अगले आदेश तक 10वीं-12वीं के क्लास ऑनलाइन चलेंगे. दिल्ली में जीआरएपी का चौथा चरण लागू कर दिया गया. इसके तहत पहले 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी स्कूलों के फिजिकल क्लास बंद कर दिए गए थे. लेकिन अब 10वीं और 12वीं के भी क्लास ऑनलाइन ही चलेंगे.
बता दें कि सोमवार को प्रदूषण का स्तर इस सीजन की सबसे खराब स्थिति में पहुंच गया है. दिल्ली में ग्रैप का स्टेज-4 लागू है. प्रदूषण की गंभीर स्थिति से निपटने के लिए किये जा रहे विभिन्न उपायों के तहत ही दिल्ली सरकार ने स्कूलों को बंद रखने और छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का आदेश दिया है.
सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद सभी कक्षाओं के लिए स्कूल बंद
दिल्ली की जहरीली हवा को देखते हुए एक्सपर्ट्स ने स्वास्थ्य जोखिमों को लेकर चिंता जताई है. डॉक्टर्स ने लोगों को बाहरी गतिविधियों को सीमित करने, बाहर जानें पर मास्क पहनने, शरीर में पर्याप्त तरल पदार्थ सुनिश्चित करने और घर के अंदर एचईपीए फिल्टर वाले एयर प्यूरीफायर का उपयोग करने की सलाह दी है.