Delhi Air Pollution: कोरोना संकट के बीच दिल्ली में वायु गुणवत्ता फिर खराब, कई जगहों पर AQI 290 के पार
भारत में कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या रोजाना सामने आ रही है. राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बड़ी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. साथ ही कोरोना से होने वालों मौतों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. दूसरी तरफ दिल्ली में प्रदुषण ने भी लोगों की परेशानियां बढ़ा रखी है. राजधानी में आज फिर वायु गुणवत्ता खराब दर्ज की गई है. धौला कुआं और मोती बाग सहित कई जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 290 के पार पहुंच गया है.
नई दिल्ली, 23 नवंबर. भारत में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित मरीजों की संख्या रोजाना सामने आ रही है. राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना के मामले बड़ी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. साथ ही कोरोना से होने वालों मौतों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. दूसरी तरफ दिल्ली में प्रदुषण ने भी लोगों की परेशानियां बढ़ा रखी है. राजधानी में आज फिर वायु गुणवत्ता खराब दर्ज की गई है. धौला कुआं और मोती बाग सहित कई जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 290 के पार पहुंच गया है.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता आज भी खराब है. समाचार एजेंसी एएनआई ने तस्वीरें धौला कुआं और मोती बाग से साझा की है. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के आंकड़ों के अनुसार आर के पुरम में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 297 ('खराब' श्रेणी ) पर है. वैसे दिल्ली से सटे राज्यों में पराली जलाने का असर यहां हर साल दिखाई पड़ता है. यह भी पढ़ें-Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में वायु प्रदूषण में कुछ सुधार देखने को मिला
ANI का ट्वीट-
वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना के 6, 746 नए मामले रविवार को सामने आए हैं. साथ ही 121 लोगों की मौत हुई है. राजधानी दिल्ली में कोरोना के 40 हजार से अधिक एक्टिव मरीज हैं. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से 8 हजार 391 लोगों की जान राजधानी में गई है.