नई दिल्ली: देश की पूर्व विदेश मंत्री व भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का मंगलवार को सिने में दर्द होने के बाद इलाज के दौरान दिल्ली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में निधन हो गया है. अस्पताल में भर्ती होने के बाद डॉक्टरों की टीम ने उन्हें बचाने के लिए हर संभव कोशिश किया लेकिन वे असफल रहे है. जिसके बाद उन्हें बचा नहीं पाने पर वे कुछ समय के लिए भावुक हो गए. बता दें कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. हर कोई उनके कामों को याद कर उनकी तारीफ कर रहा है.
खबरों के अनुसार पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के सीने में दर्द उठने के बाद उनके परिवार वालों ने मंगलवार की रात करीब 9:35 मिनट पर अस्पताल लेकर आये थे. अस्पताल में भर्ती करने के बाद डॉक्टरों की टीम उन्हें बचाने के लिए करीब 70 मिनट तक हर संभव कोशिश किया. लेकिन तमाम कोशिशों के बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका. उन्होंने 10:50 मिनट पर दम तोड़ दिया. जिसके बाद इलाज के लगे डॉक्टरों की टीम के कुछ डॉक्टर भावुक हो गए. यह भी पढ़े: बीजेपी दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी ने सुषमा स्वराज को किया याद, कहा- उनकी मौजूदगी बहुत याद आएगी
अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार पूर्व विदेश मंत्री को अस्पताल लाने के बाद शुरूआती 10-15 मिनट में जब सीपीआर से काम नहीं चला तो उन्हें शॉक दिया गया. उसके बाद सुषमा के शरीर में हलचल नहीं हुई तो फिर हार्ट को पंप करने का फैसला लिया गया. लेकिन तब तक सुषमा के शरीर ने ही उनका साथ छोड़ दिया था. बता दें कि सुषमा स्वराज के निधन के बाद आज दोपहर बाद उनका दिल्ली में अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके अंतिम संस्कार में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत पार्टी के छोटे बड़े सभी नेता मौजूद रहेंगे.