नई दिल्ली, 20 दिसंबर: केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा देश में लाए गए तीन नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार 25वें दिन भी जारी है. इस बीच किसानों ने रविवार यानि आज टिकरी बॉर्डर (Tikri Border) पर किसान आंदोलन (Farmers Protests) के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव ने ANI न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया कि, 'दिल्ली आंदोलन में शहीद हुए किसानों के लिए आज दोपहर 12 बजे अरदास की गई. आज शाम 5 बजे के बाद सभी किसान मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.'
बता दें कि ऑल इंडिया किसान सभा (एआईकेएस) ने कल दावा किया कि 26 नवंबर से जारी विरोध प्रदर्शनों में भाग लेने वाले 33 किसानों की मौत दुर्घटनाओं, बीमारी और ठंड के मौसम की वजह से हुई है. जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में ''श्रद्धांजलि दिवस'' मनाया जाएगा.
Delhi: Agitating farmers pay tributes to the farmers who died during the ongoing protest against three farm laws, at Delhi-UP border in Ghazipur.
"We are paying homage to the farmers who lost their lives during the agitation," says a protester. pic.twitter.com/L7mUIcbuxs
— ANI (@ANI) December 20, 2020
गौरतलब हो कि किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच कई बार बैठकें हुई हैं. लेकिन अब तक उसका कोई हल नहीं निकला है. उसके साथ ही एक बात और साफ है कि किसानों का आंदोलन अब और लंबा खींचने वाला है.
वहीं किसान आंदोलन को कई राजनीतिक दलों का समर्थन भी मिलना शुरू हो गया है. किसानों के साथ कांग्रेस, सपा, शिरोमणि अकाली दल समेत कई पार्टी नेताओं ने मोदी सरकार (Modi Government) के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.