दिल्ली के ललिता पार्क (Lalita Park) के पास एक झुग्गी में आग लग गई. आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. मौके पर कुल 15 दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग को काबू करने में जुट गई हैं. घटना में अभी तक किसी के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. आग लगने के कारण का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है.
बता दें इससे पहले गुरूवार को दिल्ली के झिलमिल इंडस्ट्रियल इलाके में केमिकल की फैक्ट्री में आग लग गई थी. यह आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट के वजह से लगी थी.
Delhi: A fire has broken out in a slum-dwelling near Lalita Park. Total 15 fire tenders rushed to the spot pic.twitter.com/nzTn1nMpBj
— ANI (@ANI) April 27, 2019
इससे पहले चौदह अप्रैल को दिल्ली के सिरसपुर में एक रबड़ की गोदाम में आग लग गई थी. दमकल की 26 गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था. इससे पहले चार अप्रैल को संगम विहार में भी एक आवासीय भवन में आग लग गई थी.