दिल्ली के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (Directorate General of Health Services ) के दफ्तर में भीषण आग लग गई. स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय का यह दफ्तर कड़कड़डूमा इलाके में है. आग पर काबू पाने की मशक्कत की जा रही है. घटनास्थल पर फायरब्रिगेड की 22 गाड़ियां पहुंच गई हैं. फिलहाल अभी तक आग काबू नहीं पाया गया है. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. वहीं सूत्रों की माने तो इस घटना में कई अहम सरकारी दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं.
फिलहाल आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन (Kalindi Kunj) के पास फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लगी गई थी. पिछले 6 महीनों की घटना पर नजर डाले तो कई आग की घटनाएं सामने आई है.
Delhi: A fire breaks out at Directorate General of Health Services (DGHS) Office, Karkardooma. Total 22 fire tender at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/NwTClOHMWx
— ANI (@ANI) July 5, 2019
गौरतलब कि पिछले मार्च महीने दिल्ली के करोलबाग स्थित एक चार मंजिला होटल में मंगलवार तड़के भीषण आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें वे दो लोग भी शामिल हैं जो अपनी जान बचाने के लिए इमारत से कूद गए थे. वहीं मृतकों में एक बच्चा भी शामिल था. इस हादसे में 35 लोग घायल भी हुए थे.