Coronavirus: दिल्ली में बाबरपुर मोहल्ला क्लीनिक के एक और डॉक्टर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, 12 से 20 मार्च के बीच आए मरीजों को क्वारंटीन के आदेश

राजधानी दिल्ली में मंगलवार यानि आज बाबरपुर में मोहल्ला क्लीनिक के एक डॉक्टर का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. इस घटना के पश्चात् पुरे इलाके में नोटिस चिपका दिया गया है कि जो लोग 12 से 20 मार्च के बीच इस क्लीनिक पर गए थे वह मरीज अगले 15 दिन के लिए खुद को क्वारंटीन कर लें.

मोहल्ला क्लीनिक (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में मंगलवार यानि आज बाबरपुर (Babarpur) में मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) के एक डॉक्टर का कोरोना वायरस (Coronavirus) टेस्ट पॉजिटिव आया है. इस घटना के पश्चात् पुरे इलाके में नोटिस चिपका दिया गया है कि जो लोग 12 से 20 मार्च के बीच इस क्लीनिक पर गए थे वह मरीज अगले 15 दिन के लिए खुद को क्वारंटीन कर लें. इससे पहले राजधानी स्थित मौजपुर इलाके के मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर, उनकी बेटी और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे. इन डॉक्टर के संपर्क में आये 900 लोगों को क्वरेंटीन किया गया था.

बता दें कि राजधानी दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने आज बताया कि मरकज भवन निजामुद्दीन में मौजूद 24 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन्होने कहा कि अंदाजा लगाया जा रहा है कि वहां 1500 से 1600 के आस-पास लोग हैं. 1033 लोगों को निकाला जा चुका है. जिनमें से 334 लोगों को अस्पताल और 700 के करीब लोगों को क्वारंटीन सेंटर भेजा गया है.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस का प्रकोप: राजस्थान में COVID-19 के मरीजों की संख्या हुई 93, नए मामले बढ़ने पर सरकार हुई सतर्क

उन्होंने कहा कि पूरे देश और दिल्ली के अंदर आपदा और महामारी रोग एक्ट लागू था. इस मसले पर उन्होंने Lt. गवर्नर को इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है. दिल्ली सरकार ने इन लोगों पर FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है.

रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के निजामुद्दीन में 13 मार्च से 15 मार्च तक लगभग 2500 लोगों की धार्मिक बैठक तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे. अगर दिल्ली में कोरोना पीड़ितों की संख्या में इजाफा इसी तरह से हुआ तो आने वाला वक्त राजधानी के लिए बेहद कठिन साबित होगा.

Share Now

\