दिल्ली के AIIMS अस्पताल की 10वीं मंजिल से 25 वर्षीय डॉक्टर ने लगाई छलांग, हालत नाजुक
राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के एक 25 साल जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने अस्पताल के हॉस्टल की 10 वीं मंजिल से छलांग लगा दी. फिलहाल हादसे के पीछे क्या वजह थी वह स्पष्ट नहीं हो पाया है. घायल अवस्था में डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर डॉक्टर की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. डॉक्टर मरीज का इलाज कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर ने शाम के पांच बजे के करीब अस्पताल के दसवीं मंजिल से छलांग लगाई थी. वहीं मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. छलांग लगाने वाले डॉक्टर के मित्रों से इस बाबत पूछताछ कर रही है.
राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के एक 25 साल जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने अस्पताल के हॉस्टल की 10 वीं मंजिल से छलांग लगा दी. फिलहाल हादसे के पीछे क्या वजह थी वह स्पष्ट नहीं हो पाया है. घायल अवस्था में डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर डॉक्टर की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. डॉक्टर मरीज का इलाज कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर ने शाम के पांच बजे के करीब अस्पताल के दसवीं मंजिल से छलांग लगाई थी. वहीं मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. छलांग लगाने वाले डॉक्टर के मित्रों से इस बाबत पूछताछ कर रही है.
बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक छलांग लगाने वाले डॉक्टर का नाम ब्रिजेश बताया जा रहा है, वहीं पुलिस की टीम अब इंतजार डॉक्टर के होश में आने का भी कर रही है. फिलहाल डॉक्टर को चोटें काफी गंभीर लगी हैं. जिसके बाद प्रमुखता से डॉक्टर उसके इलाज में जुटे हैं.
ANI का ट्वीट:-
जिसके बाद इस मामले से पर्दा उठेगा. बता दें इससे एम्स ट्रॉमा सेंटर में यहां कोविड-19 का इलाज करा रहे 37 वर्षीय पत्रकार की सोमवार के दिन अस्पताल की इमारत की चौथी मंजिल से कथित तौर पर नीचे कूदने के बाद मौत हो गई थी. अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि समर्पित कोविड-19 केंद्र में बदल दिये गए ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टरों ने उसका फौरन इलाज शुरू किया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.