राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के एक 25 साल जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने अस्पताल के हॉस्टल की 10 वीं मंजिल से छलांग लगा दी. फिलहाल हादसे के पीछे क्या वजह थी वह स्पष्ट नहीं हो पाया है. घायल अवस्था में डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर डॉक्टर की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. डॉक्टर मरीज का इलाज कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर ने शाम के पांच बजे के करीब अस्पताल के दसवीं मंजिल से छलांग लगाई थी. वहीं मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. छलांग लगाने वाले डॉक्टर के मित्रों से इस बाबत पूछताछ कर रही है.
बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक छलांग लगाने वाले डॉक्टर का नाम ब्रिजेश बताया जा रहा है, वहीं पुलिस की टीम अब इंतजार डॉक्टर के होश में आने का भी कर रही है. फिलहाल डॉक्टर को चोटें काफी गंभीर लगी हैं. जिसके बाद प्रमुखता से डॉक्टर उसके इलाज में जुटे हैं.
ANI का ट्वीट:-
A 25-year-old junior resident doctor of AIIMS allegedly jumped off the 10th floor of AIIMS hostel today. Patient is admitted to AIIMS (All India Institute of Medical Sciences) and his condition is reportedly very critical: Delhi police
— ANI (@ANI) July 10, 2020
जिसके बाद इस मामले से पर्दा उठेगा. बता दें इससे एम्स ट्रॉमा सेंटर में यहां कोविड-19 का इलाज करा रहे 37 वर्षीय पत्रकार की सोमवार के दिन अस्पताल की इमारत की चौथी मंजिल से कथित तौर पर नीचे कूदने के बाद मौत हो गई थी. अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि समर्पित कोविड-19 केंद्र में बदल दिये गए ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टरों ने उसका फौरन इलाज शुरू किया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.