कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए डॉक्टर्स, मेडिकल स्टॉफ रात-दिन मोर्चे पर डटे हुए हैं. कई डॉक्टर तो ऐसे हैं जो लोगों का इलाज करते हुए खुद संक्रमण का शिकार हो गए हैं. लेकिन उसके बावजूद देशभर में मेडिकल स्टाफ और पुलिस लगातार लोगों की सेवा में जुटे हैं. लेकिन इस बीच, कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों को निशाना बनाने की खबरें भी सामने आ रही हैं. एक ऐसा ही मामला फिर सामने आया है. जहां पर दो महिला डॉक्टर के साथ उनके ही पड़ोसी ने दुर्व्यवहार किया. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में तैनात दो महिला डॉक्टरों के साथ उनके पड़ोसी ने बदसलूकी किया. दरअसल दोनों महिला डॉक्टरों ने बताया कि जब वे घर से बाहर फल खरीदने निकलीं तो 44 साल का उनका पड़ोसी जोर-जोर चिल्लाने लगा.
इस दौरान कई और पड़ोसी वहां पर इकठ्ठा हो गए और सभी दोनों महिला डॉक्टर के दुर्व्यवहार करने लगे. उन्होंने डॉक्टरों पर कोरोना वायरस फैलाने का आरोप लगाया. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन कर के इस बात की जानकारी दी. वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक 44 साल के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में इस सिलसिले में हौजखास पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है.
ANI का ट्वीट:-
#UPDATE A 44-year-old man has been arrested for allegedly assaulting two female doctors of Safdarjung Hospital, after an FIR was registered in the case: Delhi Police https://t.co/QYN9Tqrj9K
— ANI (@ANI) April 9, 2020
डॉक्टरों ने कहा:-
"We were buying fruits when a man started to shout at us to maintain distance. He blamed us for spreading Coronavirus&hit us,"say the 2 female doctors posted at Emergency Dept of Delhi's Safdarjung Hospital,who were allegedly assaulted by their neighbour in GautamNagar last night pic.twitter.com/IT4DRfb5or
— ANI (@ANI) April 9, 2020
बता दें कि सफदरजंग अस्पताल में सेवा दे रही दोनों डॉक्टर इमरजेंसी वार्ड में तैनात हैं. दोनों बताया कि बुधवार की रात जब वे घर से बाहर फल खरीदने निकली तो उस दौरान उनका एक पड़ोसी उनकर चिल्लाने लगा और कोरोना वायरस फैलाने का आरोप लगाया. इस दौरान वहां कई और पड़ोसी जमा हो गए और दोनों महिला डॉक्टर के साथ हाथापाई करने लगे. जिसके बाद पुलिस में इस पूरे घटना की शिकायत की गई.