दिल्ली: दो महिला डॉक्टरों पर पड़ोसियों ने लगाया कोरोना वायरस फैलाने का आरोप, किया दुर्व्यवहार- एक शख्स गिरफ्तार
एक शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार ( फोटो क्रेडिट- ANI)

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए डॉक्टर्स, मेडिकल स्टॉफ रात-दिन मोर्चे पर डटे हुए हैं. कई डॉक्टर तो ऐसे हैं जो लोगों का इलाज करते हुए खुद संक्रमण का शिकार हो गए हैं. लेकिन उसके बावजूद देशभर में मेडिकल स्टाफ और पुलिस लगातार लोगों की सेवा में जुटे हैं. लेकिन इस बीच, कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों को निशाना बनाने की खबरें भी सामने आ रही हैं. एक ऐसा ही मामला फिर सामने आया है. जहां पर दो महिला डॉक्टर के साथ उनके ही पड़ोसी ने दुर्व्यवहार किया. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में तैनात दो महिला डॉक्टरों के साथ उनके पड़ोसी ने बदसलूकी किया. दरअसल दोनों महिला डॉक्टरों ने बताया कि जब वे घर से बाहर फल खरीदने निकलीं तो 44 साल का उनका पड़ोसी जोर-जोर चिल्लाने लगा.

इस दौरान कई और पड़ोसी वहां पर इकठ्ठा हो गए और सभी दोनों महिला डॉक्टर के दुर्व्यवहार करने लगे. उन्होंने डॉक्टरों पर कोरोना वायरस फैलाने का आरोप लगाया. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन कर के इस बात की जानकारी दी. वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक 44 साल के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में इस सिलसिले में हौजखास पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है.

ANI का ट्वीट:- 

डॉक्टरों ने कहा:- 

बता दें कि सफदरजंग अस्पताल में सेवा दे रही दोनों डॉक्टर इमरजेंसी वार्ड में तैनात हैं. दोनों बताया कि बुधवार की रात जब वे घर से बाहर फल खरीदने निकली तो उस दौरान उनका एक पड़ोसी उनकर चिल्लाने लगा और कोरोना वायरस फैलाने का आरोप लगाया. इस दौरान वहां कई और पड़ोसी जमा हो गए और दोनों महिला डॉक्टर के साथ हाथापाई करने लगे. जिसके बाद पुलिस में इस पूरे घटना की शिकायत की गई.