दिल्ली: चाइनीज मांझे ने ली 3 साल की मासूम बच्ची की जान, बाइक से गिरी, हुई मौत
पतंग का मांझा/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: पतंग उड़ाने (Kite) के लिए किए जाने वाले चाइनीज मांझे (chinese Manjha) से होने वाली कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, बावजूद इसके उस पर अब तक पूरी तरह से रोक नहीं लग पाई है और लोग इसका इस्तेमाल बिना किसी रोक-टोक के कर रहे हैं. इस मांझे में फंसने की वजह से एक ओर जहां बेजुबान पक्षियों की मौत हो जाती है, तो वहीं इंसान भी इसके कारण दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. इसी कड़ी में एक खबर है राजधानी दिल्ली (Delhi) से. बताया जा रहा है कि दिल्ली के बदरपुर (Badarpur) में फ्लाइओवर पर चाइनीज मांझे की वजह से एक तीन साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई है.

दरअसल, यह बच्ची बीते गुरुवार को अपने चाचा के साथ बाइक पर सवार होकर फरीदाबाद जा रही थी, लेकिन रास्ते में बदरपुर फ्लाइओवर पर उसके चाचा के गर्दन में मांझा उलझ गया, जिसके कारण चाचा की बाइक का बैलेंड बिगड़ गया और बाइक रेलिंग से टकरा गई. चाइनीज मांझे के गले में उलझने की वजह से हुए इस हादसे के दौरान चाचा-भतीजी दोनों नीचे गिर गए. यह भी पढ़ें: यूपी: यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, लखनऊ से दिल्ली आ रही बस नाले में गिरी, 29 लोगों की मौत, 40 घायल

इस हादसे में 3 वर्षीय दीप्ति नाम की मासूम बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जबकि उसके चाचा के पैर में फ्रैक्चर हो गया. बताया जा रहा है कि इलाज के लिए दोनों को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को दीप्ति ने दम तोड़ दिया.