दिल्ली: शाहीन बाग में अलग-अलग स्थान पर मिले 3 शव

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके शुक्रवार को तीन अलग-अलग स्थानों से तीन शव बरामद हुए. तीनों ही मामलों की जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, तीनों ही मामलों में फिलहाल कोई संदिग्ध बात नजर नहीं आई है.

शव/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके शुक्रवार को तीन अलग-अलग स्थानों से तीन शव बरामद हुए. तीनों ही मामलों की जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, तीनों ही मामलों में फिलहाल कोई संदिग्ध बात नजर नहीं आई है. शवों का पोस्टमॉर्टम शनिवार को किया जाएगा. जिला पुलिस उपायुक्त आर.पी. मीणा ने यह जानकारी आईएएनएस को शुक्रवार देर रात दी. उन्होंने कहा, "शव मिलने का पहला मामला दोपहर बाद करीब 12 बजकर 4 मिनट पर संज्ञान में आया.

मृतक की उम्र करीब 35 साल है. यह शव यमुना नदी के किनारे पर तैर रहा था. छानबीन के बाद शव की पहचान अशोक नगर दिल्ली निवासी मदन थापा पुत्र मनवीर थापा के रूप में हुई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पता चला है कि मदन थापा की गुमशुदगी हरि नगर थाने में 3 फरवरी 2020 को दर्ज कराई गयी थी. शव के ऊपर चोट का कोई निशान नहीं पाया गया है."

यह भी पढ़ें- शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने पेश की इंसानियत की मिसाल, हिंदू शव यात्रा के लिए खोला पुलिस बैरिकेट, देंखे वीडियो

दूसरे मामले में एक शव दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे मिला। मृतक की अनुमानित उम्र 40 साल है. शव की शुक्रवार देर रात तक पहचान नहीं हो सकी थी. शव को पहचान और फिर पोस्टमॉर्टम के लिए पोस्टमॉर्टम हाउस में सुरक्षित रखवा दिया गया है. यह शव मदर डेयरी के पीछे नाले के पास शाहीन बाग एफ ब्लॉक में मिला. एक अन्य शव भी इस इलाके में मिला. इस तीसरे शव की जांच रेलवे पुलिस कर रही है.

Share Now

\