दिल्लीः लाजपत नगर में स्थित मॉडल आई हॉस्पिटल की दीवार गिरी, 2 की मौत, 1 घायल

दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में बड़ा हादसा हुआ है. यहां स्थित मॉडल आई अस्पताल की दीवार गिरने के बाद हादसे में दो लोगों के एमौत हो गई है. वहीं इस घटना में एक घायल बताया जा रहा है. घटना के बाद इसकी सूचना अस्पताल द्वारा स्थानीय पुलिस स्टेशन और दमकल विभाग को देने के बाद राहत बचाव कार्य शुरू हो गया है.

मॉडल आई हॉस्पिटल की दीवार गिरी (Photo Credits ANI)

दिल्ली के लाजपत नगर (Lajpat Nagar) इलाके में बड़ा हादसा हुआ है. यहां स्थित मॉडल आई अस्पताल (Model Eye Hospital) की दीवार गिरने के बाद हादसे में दो लोगों के मौत हो गई है. वहीं इस घटना में एक घायल बताया जा रहा है. घटना के बाद इसकी सूचना अस्पताल द्वारा स्थानीय पुलिस स्टेशन और दमकल विभाग को देने के बाद राहत बचाव कार्य शुरू है. खबरों की माने तो हादसे के बाद अस्पताल में कुछ समय के लिए अफरा- तफरी का माहौल पैदा हो गई. लोग कुछ समझ पाते कि अस्पताल में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे.

न्यूज एजेंसी द्वारा ट्वीट कर शेयर किये गए तस्वीर में देखा जा सकता है कि अस्पताल की दीवार गिरी हुई है और उसके मलबे इधर-उधर बिखरे हुए हैं.

ANI Tweet:

वहीं हादसा परिस्थितियों में हुआ है वजहों का पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर ही है. वह मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है.  जो भी होली त्योहार से पहले दिल्ली में अस्पताल गिरने से दो लोगों की अचानक से मौत हो जाना यह दुखज की बात है.

Share Now

\