नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के भजनुपुरा में अमेजन (Amazon) के सीनियर मैनेजर हरप्रीत गिल हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. अमेजन में सीनियर मैनेजर के रूप में काम करने वाले 36 वर्षीय हरप्रीत गिल की मंगलवार देर रात पांच युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान 18 वर्षीय बिलाल गनी के रूप में हुई है, जिसे आज सुबह लगभग 2.00 बजे सिग्नेचर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. आगे की जांच जारी है. दिल्ली में हाईवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार. दिल्ली में हाईवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार.
मंगलवार रात करीब 11.30 बजे गिल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. भजनपुरा के सुभाष विहार में पांच अज्ञात लोगों ने उन पर और उनके रिश्तेदार गोविंद सिंह (32) पर गोलियां चलाईं. पुलिस ने कहा कि आरोपी के अन्य चार साथियों की पहचान 18 वर्षीय मोहम्मद समीर उर्फ माया, 23 वर्षीय सोहेल उर्फ बावर्ची, 23 वर्षीय मोहम्मद जुनैद उर्फ बिरयानी और 19 वर्षीय अदनान उर्फ डॉन के रूप में हुई है.
चार आरोपियों की तलाश जारी
Delhi | One person has been arrested in connection with the Bhajanpura murder case. The accused was apprehended near Signature Bridge at about 2 a.m. On 29th August, the arrested accused along with his 4 associates were involved in a road rage with the deceased and the injured… https://t.co/Evd4JRsMft
— ANI (@ANI) August 31, 2023
मंगलवार की रात सभी आरोपित गनी के घर पर पार्टी कर रहे थे. बाद में, लगभग रात 10.30 बजे, उन्होंने राइड के लिए बाहर निकलने का फैसला किया, पुलिस ने कहा, मोहम्मद समीर और माया के पास पिस्तौल थी. पांचों आरोपी दो अलग-अलग स्कूटरों पर सवार थे और भजनपुरा इलाके की संकरी गलियों में चले गए. वे कुछ स्थानों पर रुके और अंत में गली नंबर 8/4, सुभाष विहार, भजनपुरा के अंदर चले गए, जो काफी संकरी है.
पुलिस ने आगे बताया कि इसी हरप्रीत गिल और उसका रिश्तेदार दूसरी तरफ से आ रहे थे, जिससे रास्ता बंद हो गया. इसके बाद पांचों आरोपियों ने अमेजन मैनेजर और उनके चाचा के साथ हाथापाई की. कुछ ही देर बाद मोहम्मद समीर ने हरप्रीत गिल और उसके रिश्तेदार पर नजदीक से गोलियां चला दीं और मौके से भाग गए. घटना के बाद अमेजन के मैनेजर हरप्रीत गिल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घषित कर दिया, वहीं उनके चाचा का अस्पताल में इलाज चल रहा था.