Coronavirus: दिल्ली में नहीं थम रहा COVID-19 का कहर, 1,462 नए मामले आए सामने, 26 की मौत
कोरोना वायरस से जंग (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना महामारी के मामलों से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार यानि आज कोविड-19 (COVID-19) के 1 हजार 4 सौ 62 नए मामले सामने आए हैं और 26 लोगों की मौत हुई है. इन नए मामलों के साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 20 हजार 1 सौ 7 हो गई है. वहीं दिल्ली में अबतक इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 3 हजार 5 सौ 71 लोगों की मौत हुई है.

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या मौजूदा समय में 17 हजार 2 सौ 35 है. वहीं प्रदेश वासियों के लिए राहतभरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 99 हजार 3 साईं 1 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना वायरस महामारी के कारण 4 और लोगों की हुई मौत, 221 नए मामले आए सामने

दिल्ली सरकार ने जानकारी दी है कि शुक्रवार को 6 हजार 2 सौ 70 आरटी-पीसीआर (RT-PCR) जांच और 14 हजार 1 सौ 94 रैपिड एंटीजन जांच की है. राजधानी दिल्ली में अब तक कोविड-19 की कुल 7 लाख 77 हजार 1 सौ 25 जांच की गई है.

वहीं बात करें देश के बारे में तो कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 10 लाख को पार गई है. इसके अलावा देश में इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 25 हजार 6 सौ 2 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 3 लाख 42 हजार 4 सौ 73 है. इसके अलावा इस महामारी से अबतक 6 लाख 35 हजार 6 सौ 57 लोग ठीक हुए हैं.