लुटेरी दुल्हन: शादी के बाद आधी रात को सारे पैसे और जेवर लेकर फरार हुई पत्नी

लुटेरी दुल्हन के बारे में आप सब ने अब तक सिर्फ फिल्मों में ही सुना होगा. असल जिंदगी में भी लुटेरी दुल्हन का एक मामला सामने आया है. रुड़की में एक युवती ने एक व्यक्ति से शादी कर उसके सारे पैसे और जेवर लेकर फरार हो गई....

प्रतीकात्मक तस्वीर, (फोटो क्रेडिट्स: Pixabay)

लुटेरी दुल्हन के बारे में आप सब ने अब तक सिर्फ फिल्मों में ही सुना होगा. असल जिंदगी में भी लुटेरी दुल्हन का एक मामला सामने आया है. रुड़की में एक युवती ने एक व्यक्ति से शादी कर उसके सारे पैसे और जेवर लेकर फरार हो गई. महिला ने व्यक्ति को अपने प्रेम के जाल में यह कहकर फंसाया कि उसका कोई नहीं है और युवक के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया. पीड़ित व्यक्ति भी शादी के लिए तैयार हो गया. पुरुष की पहले से ही दो पत्नियां थीं. दोनों पत्नियां पति की तीसरी शादी का विरोध करने लगीं. इसके बाद भी युवक नहीं माना गुस्से में दोनों पत्नियां मायके चली गईं. व्यक्ति शादी कर युवती को अपने घर ले आया.

उसने युवती को जेवर और पैसे रखने की जगह भी दिखा दी. रात में व्यक्ति की आंख लगने के बाद युवती घर में पड़ी सारी रकम और जेवर समेट कर फरार हो गई. सुबह जब आंख खुली तब उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. व्यक्ति ने आरोपी दुल्हन को ढूंढने की बहुत कोशिश की लेकिन वो कहीं नहीं मिली. पीड़ित युवक ने लुटेरी दुल्हन के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस फरार दुल्हन की तलाश में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: पत्नी ने पति को मारकर फेंका गहरे गड्ढे में, ननद के बेटे पर आ गया था महिला का दिल

ये मामला सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र का है. पीड़ित युवक जब दोनों पत्नियों को लेने उनके मायके पहुंचा तो दोनों ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया. पीड़ित लुटेरी दुल्हन की तलाश में थाने के चक्कर काट रहा है.

Share Now

\