SoP For Dengue, Chikungunya in Dehradun: देहरादून में डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम को लेकर प्रशासन सतर्क, एसओपी जारी; VIDEO
उत्तराखंड के देहरादून में डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों को बढ़ने से पहले ही रोकने के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस संदर्भ में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) जारी किया गया है.
SoP For Dengue, Chikungunya in Dehradun: उत्तराखंड के देहरादून में डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों को बढ़ने से पहले ही रोकने के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस संदर्भ में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) जारी किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "हम हर साल अप्रैल में डेंगू और चिकनगुनिया के प्रबंधन और रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश और एसओपी जारी करते हैं, ताकि समय रहते हमारी कार्रवाई की योजना तैयार हो सके.
सरकारी और निजी अस्पतालों को को ख़ास निर्देश
डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि रोकथाम की रणनीति में स्रोत नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिसमें मच्छरों के लार्वा को नष्ट करना प्रमुख कदम है. डॉ. कुमार ने यह भी बताया कि सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि वे डेंगू मरीजों के लिए अलग से बेड आरक्षित रखें, ताकि मरीजों को समय पर उपचार मिल सके.
देहरादून में डेंगू और चिकनगुनिया को एसओपी जारी
जनजागरूकता अभियान भी शुरू
डॉ. कुमार ने बताया कि साफ-सफाई, पानी जमा न होने देने और अन्य एहतियाती उपायों को लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें फिल्ड में सक्रिय रूप से काम कर रही हैं.