Defence Expo 2020: डिफेंस एक्सपो में प्रधानमंत्री मोदी ने हाथों में राइफल थाम दाग दी गोली, देखें VIDEO

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) ने बटन दबाकर चार दिवसीय डिफेंस एक्सपो 2020 (Defence Expo 2020) का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज का ये अवसर भारत की रक्षा-सुरक्षा की चिंता करने वालों के साथ-साथ पूरे भारत के युवाओं के लिए भी बड़ा अवसर है. मेक इन इंडिया से भारत की सुरक्षा बढ़ेगी, वहीं डिफेंस सेक्टर में रोज़गार के नए अवसर भी बनेंगे. डिफेंस एक्सपो भारत की विशालता, उसकी व्यापकता, उसकी विविधता और विश्व में उसकी विस्तृत भागीदारी का जीता जागता सबूत है. ये एक्सपो सिर्फ डिफेंस से सबंधित उद्योग में ही नहीं बल्कि समग्र रूप से भारत के प्रति दुनिया के विश्वास को प्रकट करता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( फोटो क्रेडिट- ANI)

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) ने बटन दबाकर चार दिवसीय डिफेंस एक्सपो 2020 (Defence Expo 2020) का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज का ये अवसर भारत की रक्षा-सुरक्षा की चिंता करने वालों के साथ-साथ पूरे भारत के युवाओं के लिए भी बड़ा अवसर है. मेक इन इंडिया से भारत की सुरक्षा बढ़ेगी, वहीं डिफेंस सेक्टर में रोज़गार के नए अवसर भी बनेंगे. डिफेंस एक्सपो भारत की विशालता, उसकी व्यापकता, उसकी विविधता और विश्व में उसकी विस्तृत भागीदारी का जीता जागता सबूत है. ये एक्सपो सिर्फ डिफेंस से सबंधित उद्योग में ही नहीं बल्कि समग्र रूप से भारत के प्रति दुनिया के विश्वास को प्रकट करता है.

पीएम मोदी ने कहा टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल हो और आतंकवाद हो या फिर साइबर खतरा, ये पूरे विश्व के लिए एक बड़ी चुनौती हैं. नई सुरक्षा चुनौतियां को देखते हुए दुनिया की तमाम डिफेंस फोर्सेस, नई टेक्नोलॉजी को विकसित कर रही हैं. भारत भी इससे अछूता नहीं है. वहीं डिफेंस एक्सपो को देखने पहुंचे पीएम मोदी ने आधुनिक हथियारों में से एक गन उठाकर देखा और फिर उससे फायरिंग की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

गौरतलब हो कि डिफेंस एक्सपो 2020 में 70 से ज्यादा देशों की 1028 कंपनियां अपने उत्पादों और तकनीकों का प्रदर्शन करने पहुंची है. इस चार दिवसीय आयोजन में 39 देशों के रक्षा मंत्री भी शिरकत कर रहे हैं. जहां एक्सपो के दौरान रक्षा सौदों से जुड़े तकरीबन 200 से ज्यादा सहमति पत्र (MOU) हस्ताक्षरित होंगे. डिफेंस एक्सपो का मुख्य आयोजन आज से वृंदावन सेक्टर-15 में शुरू हो रहा है जो नौ फरवरी तक चलेगा. यहां एयरफोर्स व सेना की ओर से लाइव डेमो की प्रस्तुतियां होंगी. जबकि गोमती रिवर फ्रंट पर दर्शकों के लिए 5 से 9 फरवरी तक नेवल के लाइव शो आयोजित होंगे.

Share Now

\