Defamation Case: कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी PM मोदी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराएंगी, जानें क्या है पूरा मामला

कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सदन में अपने संबोधन के दौरान उनका अपमान किया, इसलिए वो उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करेंगी. उन्होंने ट्वीट पर पीएम मोदी का एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपनी आपत्ति जताई.

Renuka Chowdhury (Credit: Facebook)

नई दिल्ली, 24 मार्च: सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को 'मोदी सरनेम' मामले में सूरत की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट (District Court) द्वारा दोषी करार दिए जाने बाद अब कांग्रेस (Congress) नेता रेणुका चौधरी (Renuka Chowdhury) ने पीएम मोदी (PM Modi) के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराने का ऐलान किया है. कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सदन में अपने संबोधन के दौरान उनका अपमान किया, इसलिए वो उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करेंगी. उन्होंने ट्वीट पर पीएम मोदी का एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपनी आपत्ति जताई. यह भी पढ़ें: Maharashtra: सावरकर पर टिप्पणी के लिए विधायकों ने राहुल गांधी की तस्वीर पर मारी लात, फडणवीस ने भी निकाली भड़ास

रेणुका चौधरी ने ट्वीट में आरोप लगाया, एक अभिमानी ने सदन में मेरी तुलना शूर्पणखा से की थी. मैं उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराऊंगी. देखते हैं कि अदालतें कितनी तेजी से काम करती हैं. इस वीडियो में पीएम सदन में बोल रहे हैं, मेरी आपसे प्रार्थना है कि रेणुका जी को कुछ मत कीजिए. रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने का आज सौभाग्य मिला है.

गौरतलब है कि साल 2018 में पीएम ने ये बात संसद सत्र के दौरान कही थी. तब पीएम मोदी सदन को संबोधित कर रहे थे. पीएम के भाषण के दौरान रेणुका चौधरी के हंसने की आवाज आने पर सभापति ने उन्हें शांत रहने के लिए कहा था. इसके बाद पीएम मोदी ने सभापति को संबोधित करते हुए ये टिप्पणी की थी. दरअसल, 2019 लोकसभा चुनाव के लिए कर्नाटक के कोलार में एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा था, कैसे सभी चोरों का उपनाम मोदी है? इसी मामले को लेकर बीजेपी विधायक व गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था और गुरुवार को इस मामले में सूरत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने दोषी करार दिया.

Share Now

\