भोपाल: फेमस यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भूपेंद्र जोगी पर जानलेवा हमला हुआ है. मध्य प्रदेश के भोपाल में भूपेंद्र जोगी पर दो नकाबपोश बदमाशों ने हमला किया. हमले में जोगी बुरी तरह से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूपेंद्र जोगी भोपाल के न्यू मार्केट इलाके में कपड़ों की दुकान चलाते हैं. बीती 7 मई को रात करीब 9:30 बजे वो घर लौट रहे थे. इस दौरान रोशनपुरा के पास दो बदमाशों ने उनके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. Bhupendra Jogi Video: जब सीएम शिवराज ने भूपेंद्र जोगी से पूछा- नाम बताइए? हंसाने वाला वीडियो वायरल.
हमले में भूपेंद्र जोगी बुरी तरह घायल हो गए. यह देख कुछ राहगीर घायल उन्हें अस्पताल ले गए. इलाज के दौरान भूपेंद्र जोगी की पीठ पर और हाथ पर 40 टांके लगाए गए हैं. इस मामले में अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने IPC की धारा 307 के तहत केस दर्ज किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को अभी तक अज्ञात आरोपियों के संबंध में कोई सुराग नहीं मिला है. भूपेंद्र जोगी का दावा है कि उनको दो बार मारने की कोशिश की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. परिवार का दावा है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है ना किसी से कोई विवाद है.
बिग बॉस के लिए होने वाला था ऑडिशन
भूपेंद्र जोगी 15 मई को मुंबई में बिग बॉस के ओटीटी शो के लिए ऑडिशन देने वाले थे. यह उनका फाइनल ऑडिशन था. उन्हें सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिल सकता था. लेकिन अब उनका सपना टूट गया है.