DDC Election Results 2020: डीडीसी चुनाव में BJP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, उमर अब्दुल्ला ने तंज कसते हुए कही ये बात
उमर अब्दुल्ला (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर:- जम्मू-कश्मीर से धारा 370 (Article 370) हटने और केंद्र शासित राज्य बनने के बाद पहला जिला विकास परिषद (DDC Election Results 2020) का चुनाव हुआ. डीडीसी चुनाव में बीजेपी की टक्कर कांग्रेस और पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकर डिक्लरेशन के साथ था. इस चुनाव में बीजेपी एक बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. जहां पर बीजेपी को कुल 74 सीटें मिली हैं. लेकिन अन्य दलों के सहयोग से बनी गुपकार गठबंधन को मिलाकर 112 सीटें मिल पाई हैं. इस परिणाम के बाद बीजेपी इसे एक बड़ी जीत बता रही है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, DDC चुनाव में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए। 51% से अधिक पोलिंग हुई. जो पिछले चुनावों की तुलना में बहुत अच्छी थी. गुपकार गैंग में बहुत से दल इकट्ठा होकर भी बीजेपी और मोदी जी को चुनौती नहीं दे पाए. BJP को जम्मू कश्मीर में 75 सीटें मिलीं जोकि सबसे ज़्यादा है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, हमें यह भी स्वीकार करना चाहिए कि कुछ क्षेत्रों में हमारे संगठन में कुछ कमजोरियां हैं. हम कुछ सीटों पर चुनाव जीतने की उम्मीद कर रहे थे. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, इस हार के साथ, मुझे नहीं लगता कि बीजेपी सरकार जल्द ही यहां कभी भी विधानसभा चुनाव कराएगी. इसलिए, हमारे पास अपनी पार्टी को मजबूत करने का समय है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी से किया सवाल, कहा- कोरोना के टीकाकरण में भारत का नंबर कब आएगा.

ANI का ट्वीट:-

वहीं, जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के पहले चुनाव में 280 में से 49 सीटों पर जीत दर्ज कर निर्दलीय उम्मीदवार केन्द्र शासित प्रदेश में कांग्रेस और पीडीपी जैसी पार्टियों से आगे निकल एक अहम भूमिका में आ गए हैं. डीडीसी की 280 सीटों पर मतदान 28 नवम्बर से शुरू होकर आठ चरणों में 19 दिसम्बर को पूरा हुआ था और मतगणना मंगलवार सुबह शुरू हुई थी.