नई दिल्ली: दूरदर्शन (Doordarshan) पर 'तेजस्विनी' से लेकर 'बड़ी चर्चा' समेत कई लोकप्रिय कार्यक्रमों को होस्ट कर चुकी मशहूर एंकर नीलम शर्मा (Neelum Sharma) ने शनिवार को दुनिया से अलविदा कह दिया. बताया जा रहा है कि नीलम कैंसर से पीड़ित थी. उन्हें दूरदर्शन का प्रमुख चेहरा माना जाता है. वह पिछले 20 सालों से दूरदर्शन के साथ जुड़ी हुई थी. नीलम के निधन पर दूरदर्शन न्यूज (DD News) दूरदर्शन ने शोक जताया है.
डीडी न्यूज ने इस दुखद घटना की जानकारी देते हुए ट्वीट किया “नीलम शर्मा का असामयिक निधन, 'नारी शक्ति' सम्मान सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित नीलम शर्मा ने अपने 20 वर्षों से भी अधिक के सेवाकाल में 'तेजस्विनी' से लेकर 'बड़ी चर्चा' आदि कई लोकप्रिय कार्यक्रमों का संचालन किया. दूरदर्शन परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि.”
#DDNews mourns passing away of our dear Colleague Neelum Sharma. A founding anchor with over 20 years of association with #ddnews, she played a stellar role in many capacities. From 'Badi Charcha' to 'Tejasvini' her path breaking progs won accolades including Nari Shakti Award pic.twitter.com/dYKv3S4aCe
— Doordarshan News (@DDNewsLive) August 17, 2019
आपको बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों नीलम शर्मा को मार्च में ही 'नारी शक्ति' सम्मान मिला था. इसके अलावा उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका था. उन्होंने साल 1995 में दूरदर्शन से अपने करियर की शुरुआत की थी.
यह भी पढ़े- दूरदर्शन के पत्रकार राजेश शर्मा का नहर में मिला शव, 4 दिन से थे लापता
मिली जानकारी के अनुसार नीलम शर्मा का नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती थीं. जहां उन्होंने आज अंतिम सांस ली. आज शाम 6 बजे उनका अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर किया जाएगा.