नई दिल्ली, 18 जनवरी: पहलवान विनेश फोगाट द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन शोषण करने का आरोप लगाए जाने के बाद दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने युवा मामले एवं खेल मंत्रालय और शहर पुलिस को नोटिस जारी किया है. विनेश फोगाट ने डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृज भूषण पर यौन उत्पीड़न का लगाया आरोप.
विनेश फोगाट द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में कुश्ती कोच प्रवीण दहिया ने कहा, 'उनके द्वारा लगाए गए आरोप गंभीर हैं क्योंकि कोई भी बिना कारण ऐसी बातें नहीं कहता है. पहलवान चाहते हैं कि निष्पक्ष जांच के बाद सच सामने आए.
निष्पक्ष जांच हो
Sexual harassment allegations made by Vinesh (Phogat) are serious as no one says such things without a reason. Wrestlers want that the truth should come out after a fair probe: Praveen Dahiya, Wrestling coach at Delhi's Chhatrasal Stadium pic.twitter.com/m9ekdNlVQs
— ANI (@ANI) January 19, 2023
इस बीच डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने जंतर मंतर पर प्रदर्शनकर रहे पहलवानों से मुलाकात भी की. डीसीडब्ल्यू ने कहा कि उसने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और कुछ कुश्ती प्रशिक्षकों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के बारे में खबरों का स्वत: संज्ञान लिया है. उसने पुलिस से मामले में प्राथमिकी दर्ज करने को भी कहा है.
डीसीडब्ल्यू ने कहा, ‘‘खबरों के अनुसार भारत की महिला ओलंपियन पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष और कुछ प्रशिक्षकों पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. यह एक बहुत ही गंभीर मामला है.’’
इसने महिला पहलवानों द्वारा प्रशिक्षकों और डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ 21 जनवरी तक की गई कार्रवाई के विवरण के साथ दर्ज शिकायतों की एक प्रति मांगी है. इसने भारतीय कुश्ती महासंघ द्वारा गठित आंतरिक शिकायत समिति का विवरण भी मांगा है.
विनेश फोगाट ने एक चौंकाने वाले खुलासे में बुधवार को आरोप लगाया कि डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह कई वर्षों से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे हैं लेकिन भाजपा सांसद ने इन आरोपों को खारिज किया है.