Swati Maliwal Dragged By Car: स्वाति मालीवाल को कार से 15 मीटर तक घसीटा, नशे में धुत आरोपी ने की बदसलूकी

आरोपी व पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया. हादसा तब हुआ जब स्वाति मालीवाल उसी स्थान पर अपनी टीम के साथ फुटपाथ पर खड़ी थीं.

Swati Maliwal Dragged By Car: स्वाति मालीवाल को कार से 15 मीटर तक घसीटा, नशे में धुत आरोपी ने की बदसलूकी
Swati Maliwal (Photo Credit : Twitter)

Swati Maliwal Dragged By Car: दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रमुख स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि मालीवाल को कार से 10-15 मीटर तक घसीटा गया. घटना करीब 3.11 बजे एम्स गेट 2 के सामने हुई.

दिल्ली के दक्षिण जिला की DCP चंदन सिंह ने कहा कि आज हौज खास थाने में एक कॉल आई, एक महिला को एक कार वाले ने गलत इशारे किए और 10-15 मीटर तक घसीटा. पकड़े गए आरोपी का नाम हरीश चंद्र (47) है. उसके पिता का नाम दुर्जन सिंह बताया जा रहा है. वह संगम विहार का रहने वाला है.

स्वाती मालीवाल ने ट्वीट कर बताया कि कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात Inspect कर रही थी. एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा. भगवान ने जान बचाई. यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए.

आरोपी हरीश चंद्र (47) नशे की हालत में था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपी व पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया. हादसा तब हुआ जब स्वाति मालीवाल उसी स्थान पर अपनी टीम के साथ फुटपाथ पर खड़ी थीं.

स्वाति के ही साथ उनकी टीम के कुछ दूसरे लोग मौजूद थे. उनकी तरफ से वीडियो बनाया गया था. अब उस इलाके में क्योंकि कोई सीसीटीवी नहीं है, ऐसे में पुलिस भी उस वीडियो के आधार पर ही आगे की जांच करने की तैयारी कर रही है.


संबंधित खबरें

Politicians Congratulate India Women's Team: शरद पवार समेत कई राजनेताओं ने टीम इंडिया को दी महिला क्रिकेट विश्व कप जीत की बधाई

Sudarsan Pattnaik’s Sand Sculpture For Indian Women’s Team: सुदर्शन पटनायक की खास रेत कला से पुरी बीच पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पहली विश्व कप जीत का मनाया रंगीन जश्न, देखें वीडियो

Kulgam Encounter Update: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई! कुलगाम के जंगल में मिले 2 आतंकी ठिकाने किए तबाह, गैस सिलेंडर, कपड़े और अन्य सामान बरामद

IND-W vs SA-W Women World Cup Final 2025 Highlights: दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारतीय महिला टीम ने जीता पहला विश्व कप खिताब, देखें IND-W बनाम SA-W मैच का पूरा हाइलाइट्स

\