![Antacid Digene Gel Advisory: इस कंपनी की एंटासिड डाइजीन जेल का ना करें इस्तेमाल, DCGI ने जारी किया अलर्ट Antacid Digene Gel Advisory: इस कंपनी की एंटासिड डाइजीन जेल का ना करें इस्तेमाल, DCGI ने जारी किया अलर्ट](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/09/antacid-Digene-ge-380x214.jpg)
Antacid Digene Gel Advisory: डीसीजीआई ने एबॉट के एंटासिड डाइजीन जेल के खिलाफ एडवाइजरी जारी की है. डीसीजीआई ने सभी डाक्टर्स से कहा है कि वे अपने मरीजों को सावधानी से दवा लिखें और लोगों को बताएं कि एबॉट के एंटासिड डिजीन जेल (Abbott’s antacid Digene gel) दवा का उपयोग बंद कर दें.
भारत के औषधि महानियंत्रक राजीव सिंह रघुवंशी ने अपनी गोवा इकाई में दवा निर्माता एबॉट इंडिया द्वारा निर्मित एंटासिड डिजीन जेल के इस्तेमाल को बंद करने के लिए एडवाइजरी जारी की है. यह सलाह 6 सितंबर, 2023 को जारी की गई थी, जब डीसीजीआई ने पाया कि उत्पाद सीसा और पारा सहित भारी धातुओं के उच्च स्तर से दूषित था.
Drug Controller General of India #RajeevSinghRaghuvanshi has issued an advisory to discontinue the use of antacid Digene Gel manufactured by drugmaker Abbott #India at its #Goa unit. pic.twitter.com/J8b6xzsdgA
— IANS (@ians_india) September 6, 2023
एडवाइजरी में कहा गया है कि एबॉट इंडिया की गोवा इकाई द्वारा निर्मित डिजीन जेल "असुरक्षित है और इसका उपयोग नहीं किया जाना चाहिए." एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि कंपनी को उत्पाद के सभी प्रभावित बैचों को बाजार से वापस बुलाने का निर्देश दिया गया है.
एबॉट इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह "अपने ग्राहकों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है." कंपनी ने यह भी कहा है कि वह मामले की जांच करने और सुधारात्मक कार्रवाई करने के लिए डीसीजीआई के साथ काम कर रही है.
रेगुलेटरी ने सभी राज्य/केंद्रशासित प्रदेश/जोनल और उप-जोनल अधिकारियों को बाजार में इस दवा की आवाजाही, बिक्री, वितरण, स्टॉक पर कड़ी निगरानी रखने, यदि प्रोडक्ट मार्केट में पड़ा है तो नमूने लेने और ड्रग्स और कॉस्मेटिक एक्ट व रूल के मुताबिक, आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है.