Dangerous Buildings in Navi Mumbai: नवी मुंबई में 501 इमारतें डेंजरस घोषित, 51 को तुरंत खाली करने के मनपा के आदेश

महाराष्ट्र में जारी भारी बारिश के बीच नवी मुंबई महानगरपालिका (NMMC) ने अपनी वार्षिक निरीक्षण में 501 इमारतों को खतरनाक घोषित किया है. इनमें से 51 इमारतों को 'C-1' श्रेणी में रखा गया है, जिन्हें अत्यंत खतरनाक माना गया है और तत्काल खाली करने के आदेश जारी किए गए हैं.

(Photo Credits AI)

Dangerous Buildings in Navi Mumbai:  महाराष्ट्र में जारी भारी बारिश के बीच नवी मुंबई महानगरपालिका (NMMC) ने अपनी वार्षिक निरीक्षण  में 501 इमारतों को खतरनाक घोषित किया है. इनमें से 51 इमारतों को 'C-1' श्रेणी में रखा गया है, जिन्हें अत्यंत खतरनाक माना गया है और तत्काल खाली करने के आदेश जारी किए गए हैं.

इमारतों को तुरन्त खाली करने के आदेश

यह सर्वेक्षण विभागवार तरीके से किया गया और महाराष्ट्र नगर पालिका अधिनियम की धारा 264 के अंतर्गत इन इमारतों को असुरक्षित घोषित किया गया है.  जिन इमारतों को तुरन्त खाली करने को लेकर मनपा की टफ नोटिस जारी किया गया है. यह भी पढ़े: Dangerous Buildings in Mumbai: मानसून से पहले BMC ने मुंबई में 134 इमारतों को जर्जर घोषित किया, 57 खाली कराया

इस साल  खतरनाक इमारतों की संख्या में कमी

मना के अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार खतरनाक इमारतों की संख्या 527 से घटकर 501 हो गई है। यह कमी पुनर्विकास (redevelopment) परियोजनाओं की वजह से हुई है.

पिछली साल की श्रेणीवार स्थिति

C-1 श्रेणी (अत्यंत खतरनाक): 62 इमारतें

C-2A: 113

C-2B: 303

C-3: 49

मनपा ने जारी किए नोटिस, खाली करने की दी चेतावनी

मनपा आयुक्त कैलास शिंदे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित इमारतों के मालिकों और निवासियों को लिखित नोटिस जारी कर इन खतरनाक इमारतों को तुरंत खाली करने को कहा गया है.  उन्होंने कहा, "यह नोटिस महाराष्ट्र सरकार के 2015 के खतरनाक इमारतों के विध्वंस (Demolition) संबंधी परिपत्र के अनुसार जारी किए गए हैं.

बिजली और पानी की आपूर्ति काटे जाने का चेतावनी

आयुक्त ने चेतावनी दी है कि C-1 श्रेणी की इमारतों की बिजली और पानी की आपूर्ति काट दी जाएगी/"यदि कोई निवासी या मालिक चेतावनी के बावजूद इन इमारतों में रहना जारी रखता है, तो किसी भी जान या माल की हानि की जिम्मेदारी पूरी तरह उसी की होगी। मनपा इस मामले में जिम्मेदार नहीं होगी.

साउथ मुंबई में म्हाडा की 96 इमारतें 'खतरनाक

वहीं साउथ मुंबई में म्हाडा की 96 इमारतों को अत्यंत खतरनाक' घोषित किया गया है. इन इमारतों के निवासियों को मानसून शुरू होने से पहले खाली करने के निर्देश दिए गए थे. ताकि किसी हादसे से लोगों को बचाया जा सके. मुंबई में जर्जर इमारतों का पुनर्विकास एक पुरानी और जटिल समस्या रही है. हर वर्ष मानसून के दौरान इमारत गिरने की कई घटनाएं सामने आती हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs GG-W WPL 2026 4th Match Scorecard: नवी मुंबई में सोफी डिवाइन की आई आंधी, गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 210 रनों का लक्ष्य; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs GG-W WPL 2026 4th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC-W vs GG-W WPL 2026 4th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम गुजरात जायंट्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

WPL 2026 Points Table Update: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद मुंबई इंडियंस पहुंची टॉप पर, जानें डब्ल्यूपीएल पॉइंट्स टेबल में अन्य टीमों का हाल

\