Rajasthan: मिस्टर राजस्थान को हनी ट्रैप करने का आरोप, पुलिस ने महिला डांसर को किया गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (फ़ाइल फोटो)

जयपुर: मिस्टर राजस्थान (Mr. Rajasthan) को हनी ट्रैप (Honey Trap) करने के आरोप में पुलिस ने 30 वर्षीय महिला डांसर को गिरफ्तार (Dancer Arrested) किया है. पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि करते हुए कहा कि उसके पास से 19.50 लाख रुपये के चेक और 50,000 रुपये नकद जब्त किए गए हैं. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) उत्तर पैरिश देशमुख के अनुसार, गिरफ्तार महिला राधा कलंदगढ़ी खुर्जा, बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश की रहने वाली है. वह वर्तमान में जयपुर में अजमेर रोड गुरुकृपा अपार्टमेंट में रहती है, वह मंगलवार को कैब से चांदपोल आई थी. उसे एक होटल के पास 50,000 रुपये नकद और 19.50 लाख रुपये के तीन चेक लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित अनीश (32) हसनपुरा का रहने वाला है और उसने 2021 में बॉडी बिल्डर चैंपियनशिप जीतकर मिस्टर राजस्थान का खिताब अपने नाम किया था. राधा उससे 2016 में एक दोस्त के जरिए मिली थी. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं. करीब दो साल पहले राधा ने अनीश से अपनी दोस्ती तोड़ ली और उसे एक अन्य युवक से प्यार हो गया था. इसी बीच अनीश ने अक्टूबर 2021 में शादी कर ली थी। वहीं डांस ग्रुप चलाने वाली राधा 2021 में असम चली गईं थी. यह भी पढ़ें: Rajasthan: तोड़क कार्रवाई के दौरान हाइड्रा मशीन पर गिरा बिल्डिंग का मलबा, बाल-बाल बची ड्राइवर की जान, देखें घटना का वीडियो

लौटने पर नवंबर 2021 में उसे पता चला कि अनीश की शादी हो गई है. इसके बाद वह पुरानी अश्लील फोटो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करने लगी. वह पहले ही पीड़ित से करीब पांच लाख रुपये ले चुकी थी. इसके बाद उसने 20 लाख रुपये का दबाव बनाना शुरू कर दिया और पैसे न देने पर बदनाम करने की धमकी दी.

गौरतलब है कि 20 लाख रुपये की मांग से तंग आकर अनीश ने आखिरकार पुलिस से संपर्क किया और अपनी आपबीती सुनाई. पुलिस ने जाल बिछाया. मंगलवार को ब्लैकमेलर राधा जैसे ही कैब से चांदपोल पहुंची और रुपये वसूले तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मामले में आगे की जांच जारी है.