चंडीगढ़, 1 मई : पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. संगरूर के धुरी विधानसभा से पूर्व कांग्रेस उम्मीदवार दलवीर गोल्डी ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. 2022 के संगरूर उपचुनाव में दलवीर गोल्डी कांग्रेस के उम्मीदवार थे, लेकिन इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने दलवीर गोल्डी की जगह सुखपाल सिंह खेरा को चुनावी मैदान में उतारा, जिससे गोल्डी नाराज थे.
अपनी इसी नाराजगी के चलते बुधवार को उन्होंने पंजाब के सीएम भगवंत मान की मौजूदगी में 'आप' का दामन थाम लिया. सीएम मान ने उन्हें आप की सदस्यता ग्रहण कराई. बता दें, गोल्डी सीएम मान के खिलाफ भी चुनाव लड़ चुके हैं. 2022 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर ‘आप’ के उम्मीदवार और मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ भी चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. यह भी पढ़ें : Delhi: दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में धमकी भरे ईमेल को पुलिस ने बताया फेक
इसके बाद, 2022 के उपचुनाव में भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. वहीं, दलवीर गोल्डी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराने के बाद प्रेस वार्ता में सीएम मान ने कहा, “पंजाब को रंगला पंजाब बनाने के लिए अच्छे लोगों की जरूरत है. गोल्डी जब धूरी से विधायक थे, तब मैं सांसद था, तब मैंने इनसे कहा था कि कभी झिझक मत करना.“