गुजरात निकाय चुनाव में मिली जीत के जश्न में ‘शामिल’ लोगों ने की दलित की हत्या

भावनगर, 3 मार्च : गुजरात (Gujarat) के भावनगर जिले (Bhavnagar District) के सनोदर गांव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के जश्न में कथित रूप से शामिल कुछ लोगों ने मंगलवार को एक दलित व्यक्ति की हत्या कर दी. राज्य में स्थानीय निकायों के लिए रविवार को हुए चुनावों के नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए.. भावनगर एससी/एसटी प्रकोष्ठ के पुलिस उपाधीक्षक दिनेश कोडियाटर (Dinesh Kodiyatar) ने बताया कि मृतक का नाम अमरभाई बोरिचा (50) था और वह घोघा तालुका के सनोदर का निवासी था.

उन्होंने कहा कि अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. हमले में घायल हुई बोरिचा की बेटी निर्मला ने संवाददाताओं से कहा कि जीत के जश्न में आयोजित जुलुस का नेतृत्व कथित तौर पर वनराजसिंह गोहिल (Vanraj Singh Gohil) कर रहे थे जिनकी पत्नी मनीषा घोघा तालुका पंचाचत में सनोदर सीट से कांग्रेस के टिकट पर विजयी हुई हैं. यह भी पढ़ें : Sourav Ganguly कोलकाता में प्रधानमंत्री मोदी की रैली के जरिए करेंगे नई पारी की शुरुआत? बीजेपी नेता दिलीप घोष ने दिया ये जवाब

निर्मला ने कहा, “गांव में एकमात्र हमारा परिवार ही दलित है. जब जुलूस जा रहा था, तब पत्थर फेंके गए और भीड़ हमारे घर में घुस आई तथा मेरे पिता और परिवार वालों को पीटा. उन लोगों ने मेरे पिता पर तलवार से वार किया गया जिससे उनकी मौत हो गई. मुझे भी चोट आई.” उपाधीक्षक ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रकिया जारी है.