PM Modi की भतीजी सोनल मोदी ने बीजेपी से मांगा टिकट, अहमदाबाद के बोडकदेव वार्ड से लड़ना चाहती हैं चुनाव
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: PIB)

Gujarat Local Body Polls: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की भतीजी सोनल मोदी (Sonal Modi) ने राजनीति में उतरने का फैसला किया है. अपनी इस आकांक्षा के साथ उन्होंने गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी (BJP) से टिकट की मांग की है. सोनल पीएम मोदी के बड़े भाई प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) की बेटी है. सोनल ने अहमदाबाद नगर निगम (Ahmedabad Municipal Corporation) में बोडकदेव वार्ड (Bodakdev Ward) से पार्टी का टिकट मांगा है. गुजरात के बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल (CR Paatil) ने हाल ही में घोषणा की कि किसी भी पार्टी नेता के रिश्तेदार को स्थानीय निकाय चुनावों में टिकट नहीं दिया जाएगा. गुजरात निकाय चुनाव: मतगणना की तारीख पर अदालत ने सरकार, राज्य निर्वाचन आयोग से मांगा जवाब

40 वर्षीय सोनल मोदी अहमदाबाद (Ahmedabad) के जोधपुर क्षेत्र में रहने वाली एक गृहिणी है. ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित बोडकदेव वार्ड से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए सोनल ने कहा कि उनका परिवार कई साल से बीजेपी में सक्रिय है और वह खुद भी बीजेपी की सक्रीय कार्यकर्त्ता है. पीएम मोदी की भतीजी ने कहा कि वह जनता की सेवा करने के लिए बीजेपी से टिकट चाहती है.

चोटिला (Chotila) में पत्रकारों से बात करते हुए प्रह्लाद ने कहा “मेरी बेटी लोकतांत्रिक देश में रह रही है, वह एक स्वतंत्र वयस्क है. शायद, उसे लग रहा होगा कि उसके चाचा प्रधानमंत्री हैं और इसलिए उसे इसका फायदा मिलना चाहिए. मेरी बेटी को टिकट तभी मिलना चाहिए जब वह उन मानदंडों को पूरा करती है जिसके तहत दूसरे उम्मीदवारों को बीजेपी से टिकट मिल रहा है. केवल इसलिए सोनल को टिकट नहीं देना चाहिए कि वह पीएम मोदी के भाई की बेटी है.”

वहीं, स्थानीय नगर निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस ने अहमदाबाद को छोड़कर पांच नगर निगमों के विभिन्न वार्डों के लिए 142 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. जबकि बीजेपी में टिकट बंटवारें पर माथापच्ची चल रही है. बताया जा रहा है कि कई इच्छुक उम्मीदवार जो सोनल की तरह ही पार्टी नेताओं के करीबी रिश्तेदार हैं, वे बीजेपी से टिकट चाहते है.

चुनाव आयोग के मुताबिक गुजरात निकाय चुनाव इसी महीने के अंत में दो चरणों में होने वाले है. गुजरात के छह नगर निगमों में चुनाव 21 फरवरी को होंगे और मतगणना 23 फरवरी को होगी. जबकि नगरपालिकाओं और पंचायतों के लिये चुनाव 28 फरवरी को होंगे और मतगणना दो मार्च को होगी.