मुंबई: भारत के संविधान निर्माता, चिंतक, समाज सुधारक डॉ बाबा साहेब आंबेडकर (Dr.Babasaheb Ambedkar) के मुंबई के दादर इलाके में स्थित घर राजगृह (Rajgruha) के बाहर के परिसर में असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की है. तोड़फोड़ करने वाले लोगों ने घर में बाहर रखे फूल के गमले आदि को तोड़ कर वहां से फरार हो गए. खबरों के अनुसार तोड़फोड़ करने वाले लोगों ने घर के बाहर तोड़फोड़ करने के साथ ही घर खिड़की और दरवाजों पर पत्थर भेंके हैं. इसके साथ ही घर के बाहर लगे सीसीटीवी (CCTV) को भी नुकसान पहुंचाया है. इसकी सूचना पुलिस को लगने के बाद वह घटना स्थल पहुंच मामले की जांच पड़ताल में लग गई है.
फिलहाल पुलिस को अभी तक तोड़फोड़ करने वाले असामाजिक तत्वों के बारे में किसी भी तरह की सुराग नहीं मिल पाई है. लेकिन पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी को नुकसान पहुंचाने से पहले कैमरे में कैद तस्वीर की मदद से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.यह भी पढ़े: Ambedkar Jayanti 2020 Quotes: डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जंयती पर उनके इन महान विचारों से आप भी ले सकते हैं एक बेहतर इंसान बनने की प्रेरणा
राजगृह के बाहर तोड़फोड़ की तस्वीर:
Mumbai: Premises of Dr BR Ambedkar's house 'Rajgruha' was vandalised by unidentified persons, earlier today. CCTV cameras were also damaged. Police at the spot. #Maharashtra pic.twitter.com/mV7uuDCFCv
— ANI (@ANI) July 7, 2020
घटना पर बाबासाहेब अंबेडकर के पोते प्रकाश अम्बेडकर ने विरोध जताते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग मुंबई पुलिस से की है. साथ ही बाबासाहेब अंबेडकर के अनुयायियों से शांति के अपील की है. बता दें कि बाबासाहेब अंबेडकर का राजगृह मुंबई दादर इलाके में स्थित हिन्दू कॉलोनी इलाके में हैं. जहां पर तोड़फोड़ हुई हैं.