भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे एक गांव में चार दबंगों ने एक 70 साल के बुजुर्ग दलित किसान को जिंदा जला डाला. 90 फ़ीसदी तक जले किसान को तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार राजधानी से सटे बैरसिया तहसील के परसोरिया घाटखेड़ी गांव की है. यहां किसान किशोरी लाल जाटव का कसूर बस इतना था कि उन्होंने अपनी पट्टे की जमीन को जोत रहे दबंगों का विरोध किया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
बैरसिया पुलिस के मुताबिक 55 वर्षीय किशोरीलाल ग्राम परसोरिया घाटखेड़ी में अपने परिवार के साथ रहता था. उसे वर्ष-2000 में सरकार की तरफ से खेती के लिए साढ़े तीन एकड़ जमीन का पट्टा मिला था. गांव का एक प्रभावशाली परिवार उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहता था.
किशोरीलाल की मौत होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल के सामने जमा हो गए और हंगामा करने लगे. मामले की सूचना मिलते ही एसपी नार्थ हेमंत चौहान,एएसपी संजय साहू मौके पर पहुंचे.
एसपी चौहान की समझाइश पर शाम 4 बजे वे लोग मान गए. इसके साथ ही तनाव को देखते हुए ऐहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है.