दलाई लामा को Z कैटेगरी की सुरक्षा, गृह मंत्रालय ने IB की थ्रेट रिपोर्ट के बाद बढ़ाई सिक्योरिटी
Dalai Lama | PTI

नई दिल्ली: तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा को भारत सरकार ने Z-श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया है. गृह मंत्रालय (MHA) ने यह फैसला इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की रिपोर्ट के आधार पर लिया है, जिसमें उनकी सुरक्षा को लेकर खतरे की आशंका जताई गई थी. Z-श्रेणी की सुरक्षा के तहत दलाई लामा को कुल 33 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे.

दलाई लामा की सुरक्षा में शामिल होंगे: स्थायी सशस्त्र गार्ड्स – जो उनके हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित निवास पर चौबीसों घंटे तैनात रहेंगे. निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) – जो हर वक्त उनके साथ मौजूद रहेंगे. कमांडो एस्कॉर्ट – सुरक्षा दल शिफ्ट में काम करेगा, ताकि 24x7 उनकी रक्षा हो सके. प्रशिक्षित ड्राइवर और निगरानी टीम – उनकी यात्रा के दौरान विशेष रूप से प्रशिक्षित ड्राइवर और खुफिया निगरानी टीम तैनात रहेगी.

दलाई लामा 1959 में चीन के तिब्बत पर कब्जे के बाद भारत आए थे और तभी से भारत में रह रहे हैं. धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) उनका स्थायी निवास स्थान बन चुका है. दुनियाभर में उनकी अहिंसा और शांति की विचारधारा के कारण वे बेहद सम्मानित व्यक्तित्व हैं.

भारत सरकार पहले भी दलाई लामा को सुरक्षा मुहैया कराती रही है, लेकिन हालिया खुफिया रिपोर्ट्स को देखते हुए उनकी सुरक्षा को Z-श्रेणी में अपग्रेड किया गया है. यह कदम भारत की कूटनीतिक नीति और सुरक्षा रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.