मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, अगले 24 घंटे में और खतरनाक हो सकता है तूफान ‘फैनी’
तूफान को लेकर अलर्ट जारी ( फोटो क्रेडिट - ANI )

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि चक्रवात फैनी (Cyclonic Fani) वर्तमान में बंगाल की खाड़ी और इससे सटे पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के ऊपर बना हुआ है, और सोमवार को इसके 'बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान' में तब्दील होने की आशंका है. मौसम विभाग ने केरल समेत सभी दक्षिण भारतीय राज्यों से एहतियात बरतने को कहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, पुडुचेरी के साथ-साथ तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों की स्थिति 3 मई तक ठीक नहीं होगी.

फैनी त्रिंकोमाली (श्रीलंका) से लगभग 750 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में, चेन्नई से 1,080 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में और मछलीपट्टनम (आंध्र प्रदेश) से 1,260 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित है. आईएमडी ने एक बुलेटिन में कहा, इसकी अगले 12 घंटों के दौरान 'बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान' के रूप में और उसके 24 घंटों के बाद 'गंभीर चक्रवाती तूफान' में और तेज होने की आशंका है. फैनी की धीरे-धीरे 30 अप्रैल तक उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और उसके बाद उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है.

हालांकि तमिलनाडु में इस दौरान इसका ज्यादा असर नहीं दिखेगा, लेकिन राज्य के उत्तरी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. 30 अप्रैल और एक मई को उत्तर तटीय तमिलनाडु और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. पुडुचेरी, तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश में तट पर और उसके पास समुद्र में स्थिति बेहद प्रतिकूल हो सकती है. मौसम विभाग ने श्रीलंका, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी के मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह भी दी है.