Cyclone Yaas: शक्तिशाली तूफान तौकते के 'तांडव' के बाद अब चक्रवात यास का खतरा, पूर्वी तट से टकराने की आशंका

अरब सागर से उठे शक्तिशाली तूफान तौकते के बाद अब एक और चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक राजेंद्र कुमार जेनामनी ने बताया कि अंडमान के उत्तरी भाग और पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक और तक्रवाती तूफान बन रहा है. उन्होंने कहा कि 22 मई को लो प्रेशर और 23 मई को डिप्रेशन शुरू होगा. यह 24-25 मई को चक्रवाती तूफान बन जाएगा. इसका नाम 'यास' है.

चक्रवात I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

अरब सागर से उठे शक्तिशाली तूफान तौकते (Cyclone Tauktae) के बाद अब एक और चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वैज्ञानिक राजेंद्र कुमार जेनामनी ने बताया कि अंडमान (Andaman) के उत्तरी भाग और पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में एक और तक्रवाती तूफान बन रहा है. उन्होंने कहा कि 22 मई को लो प्रेशर और 23 मई को डिप्रेशन शुरू होगा. यह 24-25 मई को चक्रवाती तूफान बन जाएगा. इसका नाम 'यास' (Cyclone Yaas) है. 26 मई की शाम से ओडिशा और पश्चिम बंगाल (Odisha and West Bengal) में बारिश शुरू हो जाएगी. इस चक्रवात का नाम ओमान (Oman) ने 'यास' रखा है. यास का मतलब 'निराशा' बताया जा रहा है.  यह भी पढ़ें- Cyclone Tauktae: गुजरात में कमजोर पड़ा चक्रवात तौकते, नौसेना ने तूफान में फंसे 146 लोगों को बचाया, कई लापता.

उधर, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (Ministry of Earth Sciences) के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात के बनने और 27 मई को उसके पूर्वी तट से टकराने की आशंका है. मंत्रालय के सचिव एम. राजीवन ने कहा कि 23 मई को बंगाल की खाड़ी में चक्रवात परिसंचरण बनने का अनुमान है. राजीवन ने कहा कि इसके चक्रवात में तब्दील होने और पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा के तट से टकराने का आशंका है. उन्होंने कहा कि यह ‘तौकते’ चक्रवात की तरह प्रचंड नहीं होगा, जो बेहद विकराल चक्रवातीय तूफान का रूप ले चुका था.

ANI का ट्वीट-

दरअसल, मॉनसून से पहले के महीनों अप्रैल-मई में पूर्वी और पश्चिमी तट पर अकसर चक्रवात बनते देखे जाते हैं. मई 2020 में पूर्वी तट पर विकराल चक्रवातीय तूफान ‘अम्फन’ और पश्चिम तट पर प्रचंड चक्रवातीय तूफान ‘निसर्ग’ ने दस्तक दी थी.

कमजोर हुआ चक्रवाती तूफान तौकते-

आईएमडी वैज्ञानिक राजेंद्र कुमार जेनामनी ने बताया कि चक्रवात आज उदयपुर के पास है. कमजोर हो गया है. राजस्थान हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश होगी. हवा ज्यादा नहीं रहेगी. उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भारी बारिश होगी. दिल्ली में कम बारिश होगी. वहीं, एमईटी अहमदाबाद की प्रभारी निदेशक मनोरमा मोहंती ने बताया कि राजस्थान पार कर के उत्तर प्रदेश होकर चला जाएगा. गुजरात में स्थिति सामान्य है. कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अहमदाबाद में बादल रहेंगे, कहीं कहीं बारिश हो सकती है. चक्रवात से मानसून पर प्रभाव नहीं पड़ेगा.

Share Now

\