मुंबई: निसर्ग चक्रवात तूफान का डर, इंडिगो एयरलाइन्स ने कल के लिए 17 विमान को किया रद्द
इंडिगो (Photo Credit- wikimedia commons)

मुंबई: अरब सागर के ऊपर बन रहा चक्रवाती तूफान निसर्ग (Cyclone Nisarga) महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय जिलों में दोपहर बाद 3 जून को आने वाला हैं. ऐसा मौसम विभाग की तरफ से आशंका जाहिर की गई है. फिलहाल चक्रवाती तूफान निसर्ग समुद्र से इस समय काफी दूर हैं. जो कल महाराष्ट्र और गुजरात के तटों तक पहुचेंगा. इस तूफ़ान का सबसे ज्यादा खतरा मुंबई के साथ ही पालघर और ठाणे में पर मडरा रहा है. जिसकी वजह से समुद्र के आस-पास रहने वाले लोगों को वहां से हटा दिया गया है. वहीं इस तूफान को देखते हुए इंडिगो एयरलाइन्स मुंबई आने वाली और मुंबई से उड़ान भरने वाली 17 फ्लाइट्स को कैंसल कर दिया है. कल सिर्फ तीन फ्लाइट्स ही मुंबई से उड़ान भरेंगी.

इस तूफ़ान को लेकर मुंबई में हालात ना बिगड़े मुंबई के बीच और समुद्र के किनारे लोगों की आवाजाही रोकने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है. ताकि को किसी भी  तूफ़ान आने के बाद नुक् नुकसान ना पहुंचा गए. वहीं चक्रवात निसर्ग के मद्देनजर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने लोगों से अपील की है कि अगले दो दिनों तक घर से बाहर न निकलें. बल्कि लोग इस दौरान घर पर ही रहें. यह भी पढ़े: Cyclone Nisarga: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात निसर्ग को लेकर महाराष्ट्र और गुजरात के CM से की बात, बोले- हर संभव मदद करेगी केंद्र सरकार

निसर्ग के चलते इंडिगो की 17 विमाने रद्द:

वहीं चक्रवाती तूफान निसर्ग को देखते हुए समुद्र में गए मछुआरों को समुद्र से जल्द ही वापस आने को लेकर सरकार की तरफ से एक दिन पहले ही बोल दिया गया था. सरकार की तरफ से  चेतावनी देते हुए कहा गया है जो भी मछुवारे समुद्र में गए हैं वे समुद्र से बाहर आ जाएं.  बता दें कि मौसम विभाग का कहा है कि यह तूफ़ान कल दोपहर बाद गुजरात और महाराष्ट्र पहुंचने वाला हैं. यह तूफान जब आएगा उस समय इसकी हवा की रफ़्तार 100 से 110 या फिर रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से हो सकती हैं.