Cyclone Nisarga: पीएम मोदी ने स्थिति का लिया जायजा, सभी की कुशलता के लिए की प्रार्थना
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credit-ANI)

महाराष्ट्र और गुजरात पर अब चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' (Cyclone Nisarga) का खतरा मंडरा रहा है. जिसके मद्देनजर राज्य की सरकारें पूरी तैयारी में जुट गई हैं. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों ही राज्यों की तटीय इलाकों में निसर्ग के लिए अलर्ट जारी कर दिया है, उन्हें समंदर से दूर रहने का निर्देश दिया गया है. चक्रवाती तूफान निसर्ग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, भारत के पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों में चक्रवात की स्थिति के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया है. पीएम मोदी ने कहा, मैं सभी की कुशलता के लिए प्रार्थना करता हूं. लोगों से हर संभव सावधानी और सुरक्षा उपाय बरतने का आग्रह भी करता हूं.

चक्रवाती तूफान निसर्ग दक्षिण गुजरात और उत्तर महाराष्ट्र के तट पर 3 जून तक दस्तक दे देगा. वहीं केंद्र सरकार लगातार राज्यों के मुख्यमंत्रीयों से चर्चा कर रही है. किसी भी हालात से निपटने के लिए दोनों ही राज्यों पुख्ता इंतजाम कर रही है. इसी कड़ी में NDRF की टीम दोनों राज्यों में तैनात कर दिया गया है. जिसमें से 10 टीमें महाराष्ट्र में और 11 टीमें गुजरात में तैनात हैं. हालांकि, गुजरात के लिए 5 और टीमों को पंजाब से एयरलिफ्ट किया जा रहा है. वे सब आज रात गुजरात पहुंच जाएंगे और कल सुबह वो तैनात हो जाएंगे.

PM मोदी का ट्वीट:- 

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण गुजरात और उत्तरी महाराष्ट्र में चक्रवाती तूफान निसर्ग का ज्यादा असर देखने को मिलेगा. तूफान के कारण 100-125 Km/hr की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. वहीं कुछ इलाकों में भारी और अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. लेकिन अच्छी खबर यह है कि निसर्ग तूफान अम्फान से कम खतरनाक होगा. 3 तारीख को इसका ज्यादा असर दिखाई देगा.