Cyclone Maha: महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
ठाणे और पालघर महाराष्ट्र के उन पांच जिलों में शामिल हैं जहां चक्रवाती तूफान 'महा' के कारण भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर बुधवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. भारतीय मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, 6 नवंबर (बुधवार) को उत्तर कोंकण (पालघर और ठाणे) और उत्तर मध्य महाराष्ट्र (नासिक, धुले और नंदुरबार) में भारी बारिश होगी.
ठाणे (Thane) और पालघर (Palghar) महाराष्ट्र के उन पांच जिलों में शामिल हैं जहां चक्रवाती तूफान 'महा' (Cyclonic Storm Maha) के कारण भारी बारिश (Heavy Rains) की संभावना के मद्देनजर बुधवार के लिए यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अधिकारियों के मुताबिक, 6 नवंबर (बुधवार) को उत्तर कोंकण (पालघर और ठाणे) और उत्तर मध्य महाराष्ट्र (नासिक, धुले और नंदुरबार) में भारी बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान 'महा' के बुधवार देर रात या गुरुवार तड़के दीव और पोरबंदर के बीच गुजरात के समुद्री तट (Gujarat Coast) से टकराने की आशंका है.
इस दौरान 100-110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. उधर, चक्रवाती तूफान 'महा' को लेकर ठाणे और पालघर दोनों जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर हैं. वहीं, गुजरात सरकार ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 15 अतिरिक्त टीमों को तैयार रखा है और नौसेना इकाइयों को भी तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. यह भी पढ़ें- Cyclone Maha: 'महा' के गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने का अनुमान, 6-7 नवंबर के बीच तेज हवाओं के साथ गुजरात में देगा दस्तक.
चक्रवाती तूफान 'महा' गुजरात के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश लाएगा, जबकि कुछ स्थानों पर छह और सात नवंबर को भारी बारिश होने की संभावना है. सूरत में नगरपालिका अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर होर्डिंग्स हटाना शुरू कर दिया है. नागरिकों को डुमास समुद्र तट और तापी नदी के पास के क्षेत्रों में नहीं जाने को कहा गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र की उप-निदेशक मनोरमा ने बताया कि इस तूफान से उत्तरी गुजरात के पोरबंदर से सूरत और दक्षिण गुजरात के भरूच जिले तक का पूरा तटीय इलाका प्रभावित होगा. अमरेली, गिर-सोमनाथ, जूनागढ़, आणंद, अहमदाबाद, बोटाद और राजकोट जिलों में भी मौसम खराब रहने की संभावना है.