![Cyclone Maha: 'महा' के गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने का अनुमान, 6-7 नवंबर के बीच तेज हवाओं के साथ गुजरात में देगा दस्तक Cyclone Maha: 'महा' के गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने का अनुमान, 6-7 नवंबर के बीच तेज हवाओं के साथ गुजरात में देगा दस्तक](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/10/Image-6-380x214.jpg)
Maha Cyclone: अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान 'महा' गंभीर चक्रवाती तूफान (Very Severe Cyclone) में बदल सकता है. गुजरात मौसम विभाग के निदेशक जे सरकार ने शुक्रवार को बताया कि चक्रवाती तूफान 'महा' और ताकतवर होकर बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. उन्होंने बताया कि 6 नवंबर के बाद चक्रवाती तूफान 'महा' फिर से उत्तर पूर्व (North East) की ओर मुड़ जाएगा. यह सुबह 6-7 नवंबर के बीच गुजरात (Gujarat) की ओर बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि हम 6 नवंबर को गुजरात तट पर 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की उम्मीद कर रहे हैं जो संभवत: और तेज हो सकती हैं.
उधर, चक्रवाती तूफान 'महा' के कारण लक्षद्वीप में भारी बारिश होने का अनुमान है जिसके मद्देनजर मौसम विभाग ने लक्षद्वीप को 'रेड मैसेज' जारी किया है. क्षेत्रीय चक्रवात चेतावनी केंद्र के निदेशक एस .बालाचन्द्रन ने कहा कि 'महा' चक्रवात लक्षद्वीप के ऊपर अरब सागर में केंद्रित है. यह भी पढ़ें- Cyclone Maha: क्यार के बाद अब ‘महा’ तूफान का खतरा; केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में अलर्ट जारी- नेवी भी तैयार.
J Sarkar, Director Gujarat IMD: #MahaCyclone to intensify&become very severe cyclone.Nov 6 onwards it'll re-curve towards north east. It may move towards Gujarat between morning of 6-7 Nov.We expect wind speed of 60-70 km/hr along Gujarat coast on Nov 6 which may increase further pic.twitter.com/G3IEqqSU1L
— ANI (@ANI) November 1, 2019
इससे पहले मौसम विभाग ने बुधवार को कहा था कि एक दुर्लभ घटना के तहत अरब सागर में दो चक्रवाती तूफान एक साथ चल रहे हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा था कि अरब सागर में बना गहरा दबाव बुधवार शाम चक्रवात 'महा' में तब्दील हो गया. भारत के पश्चिमी समुद्री तट पर एक अन्य दुर्लभ घटना के तहत 'क्यार' मंगलवार को भीषण चक्रवात में परिवर्तित हो गया था.
बुधवार को यह कमजोर पड़कर गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया जबकि गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान 'महा' में परिवर्तित हो गया. बंगाल की खाड़ी में सामान्यत: ऐसे तूफान आते हैं. महापात्र ने बताया था कि यह दुर्लभ घटना है जब अरब सागर में दो तूफान एक साथ आए हैं.