ओडिशा तट से टकराया चक्रवाती तूफान 'फानी', 245 KM की रफ्तार से चल रही हवाओं से थर्राया पुरी
ओडिशा के पुरी में 'फानी' के टकराने के बाद आंध्र प्रदेश के विशाखापत्नम में तेज हवाएं चल रही हैं. भुवनेश्वर मौसम केंद्र के निदेशक एच. आर. विश्वास ने कहा, "पुरी में फानी के आने की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे तक में होगी
चक्रवाती तूफान फानी (Cyclone FANI) प्रचंड रूप लेकर ओडिशा (Odisha) के पुरी (Puri) तट से टकरा गया है. जिसके कारण पूरे इलाके में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. मौसम विभाग (IMD) हैदराबाद के अनुसार ओडिशा कई इलाकों में 245 से लेकर 250 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. फानी की वजह से ओडिशा के अनुमानित तौर पर 10,000 गांव और 52 शहर प्रभावित है. किसी भी आपदा से निपटने के लिए केंद्रीय गृहमंत्रालय ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर 1938 जारी किया है. वहीं खबर यह भी आ रही है कि पुरी में पेड़ गिरने से एक शख्स की मौत हो गई है.
ओडिशा के पुरी में 'फानी' के टकराने के बाद आंध्र प्रदेश के विशाखापत्नम में तेज हवाएं चल रही हैं. भुवनेश्वर मौसम केंद्र के निदेशक एच. आर. विश्वास ने कहा, "पुरी में फानी के आने की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे तक में होगी. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अभी चक्रवात के केंद्रबिंदू का व्यास 28 किलोमीटर है. अधिकारियों ने बताया कि, पुरी में समुद्र की स्थिति अशांत है। तटीय इलाकों से करीब 5 किलोमीटर दूर तक स्थान को खाली करवा दिया गया है. इसके साथ ही चांदीपुर में शांत रहने वाले समुद्र की स्थिति भी उग्र है.
यह भी पढ़ें:- Cyclone Fani: ओडिशा के पुरी तट से टकराया तूफान 'फानी', जानिए कैसे पड़ा ये नाम और क्या है इसका मतलब?
गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार कुल मिलाकर 11.5 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों भेजना होगा, जिसमें से लगभग 3.3 लाख लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. इसके अलावा स्कूल, कॉलेजों और सरकारी कार्यालयों को बंद कर दिया गया है. वहीं तकरीबन 223 ट्रेन रद्द हुईं है. चक्रवाती तूफान फोनी को देखते हुए 34 राहत दलों और चार तटरक्षक पोतों को राहत कार्य के लिए तैनात किया गया है.