बंगाल: दीघा बीच पर समुद्र में उठ रहीं ऊंची लहरें
Cyclone Dana Live Updates: चक्रवाती तूफान दाना! 120 KM की रफ्तार, समंदर में 2 मीटर ऊंची लहरें, हाई अलर्ट पर 6 राज्य
ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आज, 24 अक्तूबर को चक्रवाती तूफान दाना के तट से टकराने की आशंका है. लैंडफॉल के समय इसकी रफ्तार 120-130 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.
Cyclone Dana Live Updates: ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आज, 24 अक्तूबर को चक्रवाती तूफान दाना के तट से टकराने की आशंका है. लैंडफॉल के समय इसकी रफ्तार 120-130 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. तूफान के चलते इन राज्यों में तेज हवाएं और मूसलधार बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने दोनों राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और प्रशासन ने तैयारियों को पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं.
एहतियाती कदम: एनडीआरएफ अलर्ट पर, उड़ानें और ट्रेन सेवाएं प्रभावित
कोलकाता एयरपोर्ट पर आज शाम से कल सुबह तक सभी उड़ानें निलंबित रहेंगी.
150 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से बचा जा सके.
ओडिशा और बंगाल में एनडीआरएफ की टीमें हाई अलर्ट पर तैनात हैं, ताकि राहत कार्यों में तेजी लाई जा सके.
तटीय इलाकों से बड़े पैमाने पर लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बताया कि तूफान के संभावित प्रभाव को देखते हुए 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का लक्ष्य रखा गया है. अब तक करीब 3 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है, जो कुल रेस्क्यू ऑपरेशन का 30 प्रतिशत है.
लैंडफॉल का स्थान और समय
तूफान दाना के भितरकनिका और धामरा (ओडिशा) के पास स्थित सागर द्वीप पर 24 अक्तूबर की आधी रात से 25 अक्तूबर की सुबह के बीच टकराने की संभावना है. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 100-120 किमी प्रति घंटा रह सकती है.
अन्य राज्यों में भी दिखेगा असर
तूफान का असर ओडिशा और बंगाल के अलावा बिहार और झारखंड तक महसूस किया जा सकता है, जहां भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. भद्रक के धामरा इलाके में पहले से ही तेज हवाएं और बारिश शुरू हो गई हैं, जो तूफान की तीव्रता का संकेत है.
सरकार ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें.