Cyclone Dana: साइक्लोन दाना मचाएगा तबाही, कोलकाता एयरपोर्ट पर 15 घंटे के लिए फ्लाइट्स पर रोक
साइक्लोन दाना के संभावित प्रभाव को देखते हुए कोलकाता एयरपोर्ट पर 15 घंटे तक फ्लाइट संचालन बंद रहेगा. फ्लाइट संचालन गुरुवार शाम 6 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 9 बजे तक लागू होगी.
कोलकाता: साइक्लोन दाना के संभावित प्रभाव को देखते हुए कोलकाता एयरपोर्ट पर 15 घंटे तक फ्लाइट संचालन बंद रहेगा. फ्लाइट संचालन गुरुवार शाम 6 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 9 बजे तक लागू होगी. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने बुधवार को यह जानकारी दी. एएआई के अधिकारी ने बुधवार को बताया कि यात्रियों, एयरलाइन कर्मचारियों, विभिन्न उपकरणों और बुनियादी ढांचे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.
AAI के प्रवक्ता ने कहा, "पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों, खासतौर पर कोलकाता में साइक्लोन दाना के प्रभाव को देखते हुए 24 अक्टूबर शाम 6 बजे से 25 अक्टूबर सुबह 9 बजे तक हवाई सेवाएं निलंबित करने का निर्णय लिया गया है. मौसम विभाग ने इस दौरान तेज हवाओं और भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है."
24 अक्टूबर की रात से शुरू होगा लैंडफॉल
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि चक्रवात के शुक्रवार तड़के ओडिशा के भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच तट से टकराने की आशंका है और इस दौरान 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. लैंडफॉल प्रक्रिया 24 अक्टूबर की रात से शुरू होकर 25 अक्टूबर की सुबह तक चलेगी. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 120 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है.
IMD वैज्ञानिक हबीबुर रहमान बिस्वास ने बताया कि साइक्लोन दाना फिलहाल सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) से 570 किमी, पारादीप (ओडिशा) से 490 किमी और धामरा (ओडिशा) से 520 किमी की दूरी पर है.
साइक्लोन के खतरे को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की 56 टीमें पांच राज्यों में तैनात की गई हैं, जिनमें ओडिशा और पश्चिम बंगाल भी शामिल हैं. ओडिशा में कुल 20 टीमें तैनात हैं, जबकि पश्चिम बंगाल में 17 टीमों में से 13 को रिजर्व में रखा गया है. इसके अलावा, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बलों (SDRF) को भी सक्रिय कर दिया गया है.
सावधानी बरतने की अपील
साइक्लोन के दौरान सुरक्षा के लिहाज से हवाई यात्रियों और तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील की गई है कि वे सावधानी बरतें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.