Cyclone Biparjoy: गुजरात में भारी तबाही की आशंका, इन जिलों में बाढ़ का अलर्ट; कई ट्रेनें रद्द
Representative Image | Photo: PTI

Cyclone Biparjoy: गुजरात में तूफान बिपरजॉय को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का महाराष्ट्र और गुजरात में असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 15 जून की शाम तक जखाऊ बंदरगाह के पास सौराष्ट्र और कच्छ से टकराएगा. आशंका है कि यह चक्रवात गुजरात में लैंडफॉल करेगा. यह तूफान अति प्रचंड रूप ले सकता है जिसका अलर्ट लगातार मौसम विभाग दे रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मंगलवार (13 जून) को चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की तैयारियों की समीक्षा बैठक की. Cyclone Biparjoy: चक्रवात बिपरजॉय के लैंडफॉल का समय, स्थान, प्रभाव और कौन- कौन से शहरों में देगा दस्तक? यहां पढ़ें पूरी जानकारी. 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के मद्देनजर गुजरात के तटीय क्षेत्रों के लिए चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर और मोरबी के निचले इलाकों में बाढ़ आने की संभावना है.

गुजरात में समुद्र का रौद्र रूप

तबाही ला सकता है बिपरजॉय

बिपरजॉय ने एक बहुत ही गंभीर चक्रवात बनने के लिए अपनी कुछ तीव्रता खो दी है, लेकिन विशेषज्ञों ने चेतावनी दी कि यह फिर से गति पकड़ सकता है और गुजरात में विशाल तूफानी लहरों को ट्रिगर करके भारी तबाही का कारण बन सकता है.

मुंबई में भी चक्रवात का असर

गुजरात के इन जिलों में अधिक खतरा

बिपरजॉय15 जून को गुजरात के मांडवी और पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची के बीच लैंडफॉल बनाने की तैयारी कर रहा है. मौसम विभाग ने कहा कि कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, मोरबी, जूनागढ़ और राजकोट में व्यापक नुकसान होने की आशंका है. अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान इन क्षेत्रों में बिजली और संचार को नुकसान पहुंचा सकता है और रेलवे को बाधित कर सकता है. इस चक्रवात से खड़ी फसलों, वृक्षों और बागों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका है.

150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा

चक्रवात 'बिपरजॉय' गुजरात के जखाऊ पोर्ट से लगभग 290 किमी दक्षिण-पश्चिम में पूर्वोत्तर अरब सागर पर केंद्रित है, देवभूमि द्वारका से 300 किमी पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में, नलिया से 310 किमी पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में, पोरबंदर से 350 किमी पश्चिम में, और कराची, पाकिस्तान से 370 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में. इसके बेहद गंभीर चक्रवात के रूप में 15 जून की शाम को जखाऊ बंदरगाह के पास सौराष्ट्र और कच्छ के तटों को पार करने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक हवाएं चलने के आसार हैं.

दर्जनों ट्रेनें रद्द

पश्चिम रेलवे के अनुसार, गुजरात के तटीय क्षेत्रों से चलने वाली, शुरू होने वाली या समाप्त होने वाली लगभग 95 ट्रेनें 15 जून तक रद्द या शॉर्ट-टर्मिनेटेड रहेंगी.